Thailand Open के फाइनल में पहुंचे रंकीरेड्डी-शेट्टी, चाइना की इस जोड़ी से होगा सामना

By भाषा | Published: August 3, 2019 03:52 PM2019-08-03T15:52:48+5:302019-08-03T15:52:48+5:30

विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज इस भारतीय जोड़ी को चैम्पियन बनने के लिए अब रविवार को चीन की ली जुन हुई और लियू यू चेन की जोड़ी की चुनौती से पार पाना होगा।

Thailand Open: Rankireddy-Shetty enter final | Thailand Open के फाइनल में पहुंचे रंकीरेड्डी-शेट्टी, चाइना की इस जोड़ी से होगा सामना

Thailand Open के फाइनल में पहुंचे रंकीरेड्डी-शेट्टी, चाइना की इस जोड़ी से होगा सामना

सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शनिवार को यहां थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में कोरिया के सुंग ह्यून और शिन बेक शेओल को शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की। 

गैर वरीय भारतीय जोड़ी ने अंतिम चार के इस मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 19वें स्थान पर काबिज कोरियाई जोड़ी को 63 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 22-24, 21-9 से शिकस्त दी। 

विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज यह भारतीय जोड़ी 2019 सत्र में पहली बार फाइनल में पहुंची है, जिसे चैम्पियन बनने के लिए अब रविवार को चीन की ली जुन हुई और लियू यू चेन की जोड़ी की चुनौती से पार पाना होगा। चीन की इस जोड़ी ने एक अन्य सेमीफाइनल में जापान के हिरोयुकी एंडो और युता वाजानाबे की जोड़ी को 21-13, 22-20 से शिकस्त दी। 

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता रंकीरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहले गेम में कारियाई जोड़ी ने 3-0 और फिर ब्रेक के समय 11-10 की बढ़त हासिल कर ली। ब्रेक के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने लय हासिल करते हुए स्कोर को 13-13 से बराबरी करने के बाद 20-18 की बढ़त कायम कर ली।

ह्यून और शेओल ने लगातार दो अंक बनाकर स्कोर एक बार फिर 20-20 कर दिया लेकिन भारतीय जोड़ी ने लगातार दो अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम कर लिया। भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में अच्छी शुरूआत की और 3-0 की बढ़त हासिल कर ली। कोरियाई खिलाड़ियों ने हालांकि वापसी करते हुए स्कोर 11-9 और फिर 19-12 कर लिया। रंकीरेड्डी और शेट्टी हार मानने के लिए तैयार नहीं थे उन्होंने वापसी करते हुए स्कोर को 20-20 से बराबर किया। 

दोनों टीमों के बीच कड़े संघर्ष के बाद कोरियाई जोड़ी से 24-22 से गेम अपने नाम किया। तीसरा गेम भारतीय खिलाड़ियों के बिलकुल एकतरफा साबित हुआ जिसमें उन्होंने कोरियाई जोड़ी को कोई मौका दिये बिना 21-9 से जीत दर्ज की। 

Web Title: Thailand Open: Rankireddy-Shetty enter final

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे