सैयद मोदी इंटरनेशनल: साइना नेहवाल फाइनल में हारीं, चीनी खिलाड़ी ने 34 मिनट में हराया

By विनीत कुमार | Published: November 25, 2018 04:39 PM2018-11-25T16:39:58+5:302018-11-25T16:39:58+5:30

विमेंस सिंगल्स के फाइनल में साइना नेहवाल को चीन की हान ह्यू ने सीधे गेमों में 21-18, 21-8 से हराया।

syed modi international 2018 saina nehwal loses to china han yue | सैयद मोदी इंटरनेशनल: साइना नेहवाल फाइनल में हारीं, चीनी खिलाड़ी ने 34 मिनट में हराया

साइना नेहवाल (फाइल फोटो)

Highlightsसाइना नेहवाल को चीनी खिलाड़ी ने सीधे गेमों में हरायाअच्छी शुरुआत के बाद साइना ने गंवाया मैच, केवल 34 मिनट में मिली हारमेंस डबल्स के फाइनल में भी भारतीय जोड़ी हारी

नई दिल्ली: भारत की स्टार शटलर और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल को सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

लखनऊ में टूर्नामेंट के विमेंस सिंगल्स के फाइनल में साइना को चीन की हान ह्यू ने सीधे गेमों में 21-18, 21-8 से हराया। साइना शुरुआत में अच्छे संघर्ष के बावजूद चीनी खिलाड़ी पर दबाव नहीं बना सकी और उन्हें केवल 34 मिनट चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। 

दूसरी ओर मेंस डबल्स के फाइनल में भारत के सत्विकसाइराज रैंकिरेड्डी और चिराग सेट्ठी को भी इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मोहम्मद रायन अर्डियांटो से हार का सामना करना पड़ा। इंडोनेशियाई जोड़ी ने भारतीय खिलाड़ियों को 21-11, 22-20 से हराया।

साइना अच्छी शुरुआत के बावजूद हारीं 

साइना ने पहले गेम में 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की और फिर 6-5 की बढ़त बनाई। हालांकि, हान ने भी मौके नहीं गंवाये और जल्द ही वे 8-6 से आगे हो गईं। साइना ने इसके बाद एक बार फिर जोर लगाया और लगातार 4 अंक झटके और फिर पहले गेम के इंटरवल तक 11-9 से आगे हो गईं।

साइना ने अच्छा खेल दिखाते हुए इंटरवल के बाद भी बढ़त बनाये रखी और एक समय 17-12 की बढ़त के साथ जीत की ओर बढ़ती दिख रही थीं। हालांकि, चीनी खिलाड़ी ने पलटवार करके हुए 15-17 और फिर 19-18 की बढ़त बना ली। हान यही नहीं रूकी और गेम भी अपने नाम करते हुए साइना पर दबाव बना दिया।

दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक बार फिर करीबी संघर्ष देखने को मिला। हालांकि, दूसरे गेम के ब्रेक तक आते-आते हान 11-6 से आगे हो चुकी थीं और ज्यादा आश्वस्त नजर आ रही थीं। ब्रेक के बाद साइना अपना लय और गंवा बैठीं और चीनी खिलाड़ी ने 21-8 से जीत हासिल करते हुए मैच भी अपने नाम कर लिया।

अपने चौथे सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब जीतने की कोशिश में जुटीं साइना ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की रुसेली हर्तावान को 12-21, 21-7 , 21-6 हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

लंदन ओलंपिक (2012) में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साइना ने इससे पहले तीन बार सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीता था। साइना यह खिताब 2009, 2014 और 2015 में जीत चुकी हैं।

Web Title: syed modi international 2018 saina nehwal loses to china han yue

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे