स्टार शटलर पीवी सिंधु ने लिया संन्यास! ट्विटर पर लिखी ये बात...
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 2, 2020 03:55 PM2020-11-02T15:55:32+5:302020-11-02T17:24:27+5:30
भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया...
स्टार शटलर पीवी सिंधु ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'I RETIRE' लिखकर सभी को चौंका दिया है। सोमवार दोपहर को उन्होंने एक फोटो ट्वीट की और इसमें यह भी लिखा- "डेनमार्क ओपन मेरा आखिरी टूर्नामेंट था।" इसके साथ ही फैंस को लग रहा है कि उन्होंने संन्यास ले लिया।
ट्विटर पर लिखा लंबा-चौड़ा संदेश
पीवी सिंधु ने लिखा, "मैं काफी दिनों से सोच रही थी कि मैं अपने विचारों को साफ तौर से रखूं, मै इस बात को स्वीकार करती हूं कि मैं इससे काफी वक्त से जूझ रही हूं, आप जानते हैं, मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा है, इसलिए मैं आज ये संदेश लिखकर बता रही हूं कि अब मैं और ज्यादा इसका सामना नहीं कर सकती।"
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) November 2, 2020
उन्होंने आगे लिखा है, 'ये महामारी मेरे लिए आंख खोलने वाली रही। मैं विरोधियों से लड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर सकती हूं, दांत और नाखून, आखिरी शॉट तक पूरा जोर लगा सकती हूं। मैं पहले भी ऐसा कर चुकी हूं, मैं दोबारा भी ऐसा कर सकती हूं। मगर मैं कैसे इस ना दिखने वाले वायरस को हराऊं, जिसने पूरी दुनिया में कदम जमा रखे हैं?"
उन्होंने वापसी की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, ‘‘हमें यह उम्मीद करनी चाहिये कि सुरंग की दूसरी तरफ उजाला है। मैं डेनमार्क ओपन में भाग नहीं ले सकी, लेकिन मुझे प्रशिक्षण से नहीं रोका जा सकता। जब मुश्किल घड़ी आती है तो दोगुनी मेहनत से वापसी करनी चाहिये। मैं एशिया ओपन में खेलूंगी। मैं चुनौती पेश किये बिन हार नहीं मानूंगी। मैंने इस डर पर विजय प्राप्त किए बिना हार नहीं मानूंगी। और जब तब दुनिया सुरक्षित नहीं है तब तक ऐसा करती रहूंगी।’’
कोरोना वायरस के प्रति जागरूक फैलाने के लिए किया ट्वीट
आपको बता दें कि पीवी सिंधु ने संन्यास नहीं लिया है बल्कि उन्होंने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसा पोस्ट किया है। वह कोविड-19 महामारी के कारण फैली ‘नकारात्मकता, डर और अनिश्चितता’ से संन्यास ले रही हैं।