हॉन्ग कॉन्ग ओपन: पारूपल्ली कश्यप दूसरे दौर में, सात्विक-अश्विनी की जोड़ी भी जीती

By भाषा | Published: November 13, 2018 05:49 PM2018-11-13T17:49:03+5:302018-11-13T17:49:03+5:30

सात्विक और अश्विनी पोनप्पा अगले दौर में भी ली यांग और सू या चिंग की चीनी ताइपे की जोड़ी से भिड़ेंगे।

hong kong open 2018 parupalli kashyap into second round satwik and ashwini Ponnappa also wins | हॉन्ग कॉन्ग ओपन: पारूपल्ली कश्यप दूसरे दौर में, सात्विक-अश्विनी की जोड़ी भी जीती

पारूपल्ली कश्यप (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप ने हॉन्ग कॉन्ग विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करते हुए क्वालिफाइंग राउंड में चीनी ताइपे के सू जेन हाओ को हराया। पिछले कुछ वर्षों में चोटों से परेशान रहे कश्यप ने हाओ को एक घंटे और तीन मिनट चले मुकाबले में 21-7 12-21 21-18 से हराया।

मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए अब कश्यप का सामना सातवें वरीय इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका से होगा। सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने मुख्य ड्रॉ में पहले दौर के कड़े मुकाबले में वैंग ची लिन और ली चिया सिन की चीनी ताइपे की जोड़ी को 21-16 19-21 21-14 से हराया।

सात्विक और अश्विनी अगले दौर में भी ली यांग और सू या चिंग की चीनी ताइपे की जोड़ी से भिड़ेंगे। दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी रह चुके कश्यप घुटने की चोट के कारण रियो ओलंपिक 2016 का सपना टूटने के बाद से ही अपनी चोटों को लेकर काफी परेशान हैं और लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं।

कश्पय ने ऑस्ट्रिया चैलेंजर जीतकर सत्र की अच्छी शुरुआत की लेकिन उन्हें फिर चोटों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, 'चोटों के कारण पिछले कुछ साल कड़े रहे हैं। इस साल आस्ट्रिया ओपन के बाद मुझे दायें पैर में स्ट्रैस फ्रैक्चर हुआ जिससे उबरने में मुझे दो महीने लगे। इस दौरान मैं लगभग चार टूर्नामेंट में नहीं खेल पाया।' 

इस चोट से उबरने के बाद कश्यप थाईलैंड ओपन में खेले लेकिन फिर उनकी पीठ में चोट लग गई जिससे उबरने में लगभग तीन महीने लगे।

Web Title: hong kong open 2018 parupalli kashyap into second round satwik and ashwini Ponnappa also wins

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे