Asian Games: महिला टीम के बाद भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम भी क्वार्टर फाइनल में हारी, पदक की दौड़ से बाहर

By सुमित राय | Published: August 20, 2018 05:01 PM2018-08-20T17:01:30+5:302018-08-20T17:01:30+5:30

Asian Games 2018: भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पुरुष टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया से 3-1 हारकर बाहर हो गए।

Asian Games Indonesia beats Indian Men Badminton Team by 3-1 in quarterfinal | Asian Games: महिला टीम के बाद भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम भी क्वार्टर फाइनल में हारी, पदक की दौड़ से बाहर

Asian Games: महिला टीम के बाद भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम भी क्वार्टर फाइनल में हारी, पदक की दौड़ से बाहर

जकार्ता, 20 अगस्त। भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पुरुष टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया से 3-1 हारकर बाहर हो गए। इस स्पर्धा में भारत की ओर से केवल एचएस प्रणॉय ने अपने एकल मैच में जीत हासिल की, जबकि दूसरे एकल मुकाबले में किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा अन्य दो पुरुष युगल मुकाबलों में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा।

किदांबी श्रीकांत ने गंवाया पहला मैच

वर्ल्ड नंबर-12 एंथोनी गिनटिंग ने पुरुष एकल वर्ग के मैच में वर्ल्ड नंबर-8 खिलाड़ी भारत के किदांबी श्रीकांत को 21-23, 22-20, 10-21 से हरा दिया। गिनटिंग ने जीत दर्ज कर पुरुष टीम स्पर्धा में इंडोनेशिया का खाता खोला।

दूसरे मैच में भी भारतीय टीम हारी

एकल मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम को डबल्स में भी हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष युगल जोड़ी केविन संजाया और मार्कस गिडोन ने सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को 19-21, 21-19, 21-16 से हराकर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

एचएस प्रणॉय ने भारत की कराई वापसी

लगातार दो मैच हारने के बाद भारत की ओर से एचएस प्रणॉय ने अपनी टीम की वापसी कराई और पुरुष एकल मुकाबले में जीत दर्ज कर स्कोर 2-1 पर पहुंचाया। प्रणॉय को इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने कड़ी टक्कर दी और मैच तीन गेम तक गया। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि, पहले गेम में आसानी से 21-15 से जीत दर्ज की लेकिन क्रिस्टी ने अगले गेम को 21-19 से अपने नाम करते हुए शानदार वापसी की। अंतिम और निर्णायक गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन प्रणॉय ने 21-19 से जीत दर्ज करते हुए भारत की उम्मीदों को बरकरार रखा।

अंतिम मुकाबले में हारी भारतीय टीम

2-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम को मैच में बने रहने के लिए आखिरी डबल्स मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी था, लेकिन वहां भी उसे हार का सामना करना पड़ा। पुरुष बैडमिंटन टीम स्पर्धा के अंतिम और निर्णायक गेम में भी भारत के मनू अत्री और सुमित रेड्डी की जोड़ी को फजर अल्फियान और मुहम्मद अर्दियांतो ने सीधे गेम में 21-14, 21-18 से मात दी।

भारतीय महिला टीम भी हारकर हुई बाहर

पुरुष टीम मुकाबले से पहले महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भी भारत को जापान से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से सिर्फ पीवी सिंधु ने सिंगल्स मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को सीधे सेटों में 21-18, 21-19 से हराकर जीत हासिल की, जबकि अन्य एकल मुकाबले में साइना नेहवाल को नोजामी ओकुहारा से 21-11, 24-23, 21-16 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा डबल्स में मुकाबले में जापान की हिरोटा सयाका और युकी फुकुशीमा की जोड़ी ने भारत की एन.सिक्की रेड्डी और अराथी सारा की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-15 और 21-6 से मात हराया, जबकि जापान की अयाका ताकाहाशी और मिसाकी मात्सुमोतो ने अश्विनी पोनप्पा और सिंधु की जोड़ी को 21-13, 21-12 से मात दी।

Web Title: Asian Games Indonesia beats Indian Men Badminton Team by 3-1 in quarterfinal

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे