1 लाख से भी कम कीमत में घर लाएं ये पॉवरफुल बाइक्स, दिवाली बनाएं यादगार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 27, 2019 08:35 AM2019-10-27T08:35:00+5:302019-10-27T08:35:00+5:30

दिवाली के अवसर पर आप प्लान बना रहे हैं बाइक खरीदने का और समझ नहीं पा रहे हैं तो हमने अधिकतर कंपनियों की बेहतरीन बाइक्स की लिस्ट दी है। ये बाइक दिवाली के बाद भी खरीदी जा सकती हैं। लेकिन अभी कंपनियां त्योहार पर ऑफर भी दे रही हैं।

you can buy these best bike motorcycles in 1 lakh in diwali season under one lakh price | 1 लाख से भी कम कीमत में घर लाएं ये पॉवरफुल बाइक्स, दिवाली बनाएं यादगार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबजाज की पल्सर 150 आपके लिये एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।टीवीएस की अपाचे एक शानदार बाइक है। यह बाइक युवाओं में खासी लोकप्रिय भी है।

दिवाली पर खरीदने जा रहे हैं सफर का साथी जो आपके स्कूल, कॉलेज, ऑफिस जाने की यात्रा को आसान बनाता है और आप तय नही कर पा रहे हैं कि आपके लिये कौन सी बाइक बेहतर होगी तो हम बता रहे हैं 1 लाख के भीतर खरीदी जाने वाली शानदार बाइक्स। इस बजट में आप बजाज, हीरो, होंडा और टीवीएस कंपनी की स्टाइलिश और पॉवरफुल बाइक खरीद सकते हैं।

Bajaj Pulsar 150/ Pulsar 125
बजाज की पल्सर 150 आपके लिये एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इसकी कीमत 85,958 रुपये से शुरू होती है। इसमें 149 CC का 4 स्ट्रोक इंजन दिया जाता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

अगर आप 150 सीसी की बाइक नहीं चलाना चाहते हैं तो बजाज की पल्सर 125 नियॉन भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह बाइक लॉन्च होने के 2 महीने के भीतर ही 40 हजार से ज्यादा बिक चुकी है। इसमें 125 सीसी का इंजन दिया गया है।

TVS Apache RTR 160 / TVS Apache 180 
टीवीएस की अपाचे एक शानदार बाइक है। यह बाइक युवाओं में खासी लोकप्रिय भी है। इसकी शुरुआती कीमत 79,718 रुपये है। इसमें 159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है साथ ही 15.8hp की पावर के साथ यह 13Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

और ज्यादा पॉवरफुल बाइक के लिये टीवीएस की ही अपाचे 180 ले सकते हैं। इसकी एक्स शो-रूम कीमत 92,291 रुपये है।

Honda CB Hornet 160R / xBlade 160 
सीबी होंडा 160 आर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 86,500 रुपये है। इसमें 162.71 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI BS-4 इंजन दिया गया है। इसके अलावा आप होंडा की ही एक्स ब्लेड 160 ले सकते हैं। दोनों की कंपनी और पॉवर एक ही है। इन दोनों ही बाइक्स में आपको जो कंफर्टेबल लगे खरीद सकते हैं।

Yamaha FZ V3
यह यमाहा की थर्ड जेनरेशन बाइक है। इसका मस्कुलर लुक इसे आकर्षक बनाता है। इसका वजन 137 किलोग्राम है। फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलॉजी से लैस इस बाइक की कीमत 96,180 रुपये से शुरू होती है।

Suzuki Gixxer 155
सुजुकी की जिक्सर भी एक लाख की कीमत में आने वाली शानदार बाइक है। बाइक में 155 सीसी का इंजन दिया हुआ है। यह बाइक भी 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसकी एक्स शो-रूम कीमत 1,00,212 रुपये से शुरु है। 

Web Title: you can buy these best bike motorcycles in 1 lakh in diwali season under one lakh price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे