यामाहा मोटर ने कहा, उसकी एक करोड़वीं गाड़ी ' एफजेडएस - एफआई वर्जन 3.0' भारत में लॉन्च

By भाषा | Published: May 14, 2019 03:30 PM2019-05-14T15:30:39+5:302019-05-14T15:30:39+5:30

यामाहा मोटर का देश में वाहन उत्पादन एक करोड़ पर पहुंच गया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी के तीन विनिर्माण संयंत्र सूरजपुर (छत्तीसगढ़), फरीदाबाद (हरियाणा) और चेन्नई (तमिलनाडु) में हैं।

Yamaha FZ-FI V3.0 Bike Launched in india. | यामाहा मोटर ने कहा, उसकी एक करोड़वीं गाड़ी ' एफजेडएस - एफआई वर्जन 3.0' भारत में लॉन्च

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा , " इन सालों में यामाहा की यात्रा काफी रोमांचकारी रही। हमें देशभर में ग्राहकों से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। यह उपलब्धि हमारी बढ़ती लोकप्रियता और हमारे उत्पादों की मांग का सबूत देती है।" 

Highlights यामाहा मोटर के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कंपनी के चेन्नई संयंत्र से यह मॉडल उत्पादन के बाद बाहर निकला।कंपनी ने कहा कि उसने 2012 से 2019 के बीच पचास लाख इकाइयों के उत्पादन के स्तर को भी हासिल किया।

जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर का देश में वाहन उत्पादन एक करोड़ पर पहुंच गया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी के तीन विनिर्माण संयंत्र सूरजपुर (छत्तीसगढ़), फरीदाबाद (हरियाणा) और चेन्नई (तमिलनाडु) में हैं।

इस उत्पादन में इन तीनों संयंत्रों का योगदान है। कंपनी ने बयान में कहा , " उसकी एक करोड़वीं गाड़ी ' एफजेडएस - एफआई वर्जन 3.0' रही। यामाहा मोटर के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कंपनी के चेन्नई संयंत्र से यह मॉडल उत्पादन के बाद बाहर निकला।"

कंपनी ने कहा कि उसने 2012 से 2019 के बीच पचास लाख इकाइयों के उत्पादन के स्तर को भी हासिल किया। यह भी एक उपलब्धि है। कुल एक करोड़ इकाइयों में से 77.88 मोटरसाइकिल जबकि 22.12 लाख स्कूटर हैं। इन वाहनों में से 80 प्रतिशत वाहन सूरजपुर और फरीदाबाद संयंत्र में तैयार किए गए हैं जबकि बाकी वाहन चेन्नई संयंत्र में बनाए गए हैं।

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा , " इन सालों में यामाहा की यात्रा काफी रोमांचकारी रही। हमें देशभर में ग्राहकों से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। यह उपलब्धि हमारी बढ़ती लोकप्रियता और हमारे उत्पादों की मांग का सबूत देती है।" 

Web Title: Yamaha FZ-FI V3.0 Bike Launched in india.

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे