2018 Yamaha Fascino दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, जानें खासियत

By सुवासित दत्त | Updated: April 9, 2018 10:53 IST2018-04-09T10:53:47+5:302018-04-09T10:53:47+5:30

Yamaha Fascino को दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। स्कूटर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Yamaha Fascino Gets New Colour Options For The 2018 Model Year | 2018 Yamaha Fascino दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, जानें खासियत

2018 Yamaha Fascino दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, जानें खासियत

Highlights2018 Yamaha Fascino में 113 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा हैये इंजन 7 बीएचपी का पावर और 8.1Nm का टॉर्क देता है

Yamaha Motor India ने अपने प्रीमियम 113 सीसी स्कूटर Yamaha Fascino को दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कंपनी ने Yamaha Fascino को नए ग्लैमरस गोल्ड कलर में भी लॉन्च किया है। इसके अलावा कलर पैलेट को भी अपडेट किया गया है। 2018 Yamaha Fascino की बॉडी स्टाइलिंग को भी अपडेट किया गया है, साथ ही नए ग्राफिक्स भी लगाए गए हैं। Yamaha Fascino की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Yamaha Fascino की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 54,593 रुपये रखी गई है।

2018 Yamaha Fascino अब 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें ग्लैमरस गोल्ड, डैपर ब्लू, बीमिंग ब्लू, डैज़लिंग ग्रे, सिज़लिंग स्यान, स्पॉटलाइट व्हाइट, सैसी स्यान शामिल है। कंपनी ने डुअल टोन सीट कवर भी लेकर आई है। साथ ही पिलियन राइडर के कंफर्ट को ध्यान में रखा गया है।

Yamaha YZF-R15 V3.0 - जानें इस बाइक की खासियत और कीमत

2018 Yamaha Fascino में किए गए अपडेट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) ने कहा, 'हम हमेशा अपने प्रोडक्ट लाइन अप को अपग्रेड करते रहते हैं। Yamaha Fascino ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है और इसे काफी पसंद किया जाता है। इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स है जो युवाओं को आकर्षित करते हैं।'

दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च हुई Yamaha Cygnus Ray-ZR

2018 Yamaha Fascino में 113 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC 2 वॉल्व इंजन लगा है जो 7 बीएचपी का पावर और 8.1Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ V-Belt ऑटोमेटिक यूनिट लगा है। इस स्कूटर में इलेक्ट्रिक और किक-स्टार्ट फंक्शन का ऑप्शन दिया गया है।

Web Title: Yamaha Fascino Gets New Colour Options For The 2018 Model Year

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे