इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये तीन नई बाइक, लंबे समय से था इंतज़ार

By सुवासित दत्त | Published: November 5, 2018 01:19 PM2018-11-05T13:19:24+5:302018-11-05T13:19:24+5:30

इन बाइक्स का लंबे समय से इंतज़ार भी किया जा रहा था। आइए, नज़र डालते हैं इन तीनों बाइक्स और इनकी खूबियों पर।

Upcoming bikes launching in India in November 2018 | इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये तीन नई बाइक, लंबे समय से था इंतज़ार

इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये तीन नई बाइक, लंबे समय से था इंतज़ार

त्योहारों के मौके पर भारतीय बाज़ार में रौनक आ जाती है। इस मौके को हर कंपनी भुनाना चाहती है। भारतीय टू-व्हीलर कंपनियों के लिए भी ये वक्त जैकपॉट की तरह होता है। ऐसे में इस दौरान कई नई टू-व्हीलर्स बाज़ार में कदम रखती है। नवंबर 2018 में भी तीन नई बाइक भारतीय बाज़ार में दस्तक देने जा रही है। इन बाइक्स का लंबे समय से इंतज़ार भी किया जा रहा था। आइए, नज़र डालते हैं इन तीनों बाइक्स और इनकी खूबियों पर।

Royal Enfield Interceptor 650
Royal Enfield Interceptor 650

Royal Enfield Interceptor 650

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। Royal Enfield Interceptor 650 को 14 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। ये कंपनी की पहली बाइक है जिसमें एक ट्विन सिलिंडर इंजन लगाया गया है। इस बाइक में 648 सीसी का इंजन लगा होगा जो 47 बीएचपी का पावर और 52Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच लगा होगा। Royal Enfield Interceptor 650 डुअल डिस्क ब्रेक, एबीएस और डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे कई फीचर्स से लैस होगी। बाइक की अनुमानित कीमत 2.7 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

Royal Enfield Continental GT 650
Royal Enfield Continental GT 650
Royal Enfield Continental GT 650

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का है। इस बाइक को भी 14 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। Royal Enfield Continental GT 650 में 648 सीसी इंजन लगा होगा। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में भी किया जा रहा है। इसलिए, इंजन के पावर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं है। बाइक की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

Jawa 300

इस महीने Jawa 300 मोटरसाइकिल भी भारतीय बाज़ार में वापसी कर रही है। कंपनी ने बाइक के टीज़र इमेज को कुछ दिनों पहले ही जारी किया था। इस बाइक को इसके खास रेट्रो डिजाइन के लिए जाना जाता है। Jawa 300 में 293 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये इंजन 27hp का पावर और 28Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। बाइक की कीमत 2 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Web Title: Upcoming bikes launching in India in November 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे