नए इंजन के साथ आई TVS अपाचे RTR 160, इन खूबियों के साथ ही मिलेगा जबरदस्त पॉवर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2020 11:53 AM2020-01-23T11:53:34+5:302020-01-23T11:53:34+5:30

एक खास बात आपको और बता दें कि वाहनों को BS6 में अपग्रेड करने के बाद अधिकतर वाहनों का पावर थोड़ा कम किया गया है। लेकिन बाजार में कुछ ऐसी भी बाइक्स हैं जिनमें BS6 इंजन मिलने के बाद पावर आउटपुट बढ़ा है।

tvs apache rtr 160 2V launched with bs6 engine know price and specifications | नए इंजन के साथ आई TVS अपाचे RTR 160, इन खूबियों के साथ ही मिलेगा जबरदस्त पॉवर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsसेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई टीवीएस अपाचे RTR 160 2V के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।ब्रेकिंग के समय स्किड होने से बचाने के लिए सिंगल-चैनल ABS दिया गया है।

टीवीएस (TVS) ने भारतीय बाजार में BS6 एमिशन पर आधारित अपनी Apache RTR 160 2V लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 93,500 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस बाइक के BS6 मॉडल की कीमत इसके पुराने BS4 मॉडल के मुकाबले 5,722 ज्यादा है। BS6 मॉडल वाली अपाचे की बुकिंग शुरु हो चुकी है। इस बाइक में एक नया फीचर GTT - ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी भी दी है, जिसमें राइडर बिना क्लच और थ्रोटल दिए 6-7kmph की रफ्तार से ट्रैफिक में बाइक चला सकते हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 160 2V में कंपनी ने 159.7 cc टू-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि नए फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 15.53 PS की पावर और 13.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है जो कि पुराने मॉडल के मुकाबले 0.41PS और 0.87Nm ज्यादा है। बाइक का BS4 वर्जन 14.9bhp का पावर और 13.03Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

एक खास बात आपको और बता दें कि वाहनों को BS6 में अपग्रेड करने के बाद अधिकतर वाहनों का पावर थोड़ा कम किया गया है। लेकिन बाजार में कुछ ऐसी भी बाइक्स हैं जिनमें BS6 इंजन मिलने के बाद पावर आउटपुट बढ़ा है। नई अपाचे RTR 160 2V के BS6 मॉडल में कंपनी ने एक नई पेंट स्कीम के अलावा कोई कॉस्मेटिक अपडेट नहीं किए हैं।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई टीवीएस अपाचे RTR 160 2V के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जबकि बाइक के रियर व्हील में डिस्क के अलावा ड्रम ब्रेक का भी ऑप्शन दिया गया है। ब्रेकिंग के समय स्किड होने से बचाने के लिए सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम के लिए बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो-शॉक यूनिट दी गई है।

इसके अलावा टीवीएस मोटर्स 30 जनवरी को अपनी फ्लैगशिप बाइक Apache RR 310 का BS6 वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके साथ ही इसमें कुछ फीचर्स भी अपडेट किए जाएंगे। 2020 Apache RR 310 में कंपनी फ्रेश स्कीम के साथ नए ग्राफिक्स और TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल देने की तैयारी में है। इसके साथ ही 2020 BS6 RR 310 मॉडल में TVS SmartXonnect सिस्टम दिया जाएगा, जिसमें फीचर्स के तौर पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ टेलेफॉनी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

BS6 TVS Apache RR 310 की कीमत पुराने वाले मॉडल के मुकाबले 10 से 12 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है और भारतीय बाजार में इसका मुकाबला KTM RC 390 से है। 

Web Title: tvs apache rtr 160 2V launched with bs6 engine know price and specifications

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे