मंदी की मार, किसान नहीं खरीद रहे जरूरी सामान, अब घटी ट्रैक्टर की बिक्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 18, 2019 03:37 PM2019-12-18T15:37:52+5:302019-12-18T15:37:52+5:30

TMA के प्रेसिडेंट ने कहा कि आने वाले महीनों में हम रबी के फसल की बेहतरीन उत्पादन की उम्मीद करते हैं जिससे स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है।

Tractor sales dip 12% in April November | मंदी की मार, किसान नहीं खरीद रहे जरूरी सामान, अब घटी ट्रैक्टर की बिक्री

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsपिछले 4 सालों में इंडस्ट्री की ग्रोथ 8.8 परसेंट के हिसाब से रही है जो कि ठीक थी।साल 2018 ट्रैक्टर इंडस्ट्री के लिये बेहतरीन सालों में से एक रहा।

बिना समय हुई बरसात और मंदी के चलते ग्रामीण किसानों की क्षमता भी प्रभावित हुई है। पैसे खर्च करने की उनकी ताकत भी घटी है। यही वजह है कि घरेलू और एक्सपोर्ट किये जाने वाले कुछ ट्रैक्टरों की संख्या में 10.4 परसेंट की गिरावट आई है। ये आंकड़े जनवरी-नवंबर (2019) के बीच के हैं।

ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (TMA) के अनुसार साल 2018 में जनवरी से नवंबर के बीच 8,40,804 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी जो साल 2019 जनवरी से नवंबर के बीच घटकर 7,23,197 हो गई है। इस आंकड़े पर गौर करें तो ट्रैक्टर की बिक्री में 12 परसेंट की गिरावट आई है।

पिछले 4-5 सालों पर गौर करें तो देखेंगे ट्रैक्टर इंडस्ट्री 4-5 परसेंट के हिसाब से बढ़ रही थी। खासतौर पर पिछला साल देखें तो ट्रैक्टर की बिक्री काफी शानदार रही जब डीलर को ट्रैक्टर का स्टॉक लाने में कम से कम 45 दिन लग ही जाते थे।

पिछले 4 सालों में यह इंडस्ट्री सकारात्मक रही है। TMA के प्रेसिडेंट ने कहा कि आने वाले महीनों में हम रबी के फसल की बेहतरीन उत्पादन की उम्मीद करते हैं जिससे स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है। जब इंडस्ट्री को फाइनेंशियल  ईयर 2020 में भी कुछ बेहतर होने की उम्मीद नहीं दिख रही। पिछले 4 सालों में इंडस्ट्री की ग्रोथ 8.8 परसेंट के हिसाब से रही है जो कि ठीक थी।

ट्रैक्टर के बिजनेस से जुड़े लोगों का कहना है कि वर्तमान की स्थिति को इस नजरिये से देखें कि ट्रैक्टर मार्केट इस दौर की गिरावट से पहले के तीन एक जैसे साल देखे हैं। 

Web Title: Tractor sales dip 12% in April November

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे