टोयोटा ने शुरू की BS-6 इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग, इस्तेमाल होगा अपग्रेड फ्यूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 6, 2020 04:35 PM2020-01-06T16:35:23+5:302020-01-06T16:35:23+5:30

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के BS-6 मॉडल की बुकिंग तो शुरू हो गई है लेकिन यह कार पहले उन जगहों वाली डीलरशिप पर पहुंचाई जाएगी जहां BS6 पेट्रोल-डीजल उपलब्ध होगा।

Toyota Innova Crysta BS6 Models Launched Pricie Start Rs 15.36 lakh | टोयोटा ने शुरू की BS-6 इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग, इस्तेमाल होगा अपग्रेड फ्यूल

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsइनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल और डीजल दोनों प्रकार के इंजन वाले संस्करण उपलब्ध होंगे।इनमें मैनुअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन - दोनों प्रकार के विकल्प होंगे।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta ) के BS-6 मॉडल की बुकिंग सोमवार से शुरू कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसकी आपूर्ति पूरे देश में अगले माह से शुरू हो जाएगी। यह कार उन जगहों पर पहले उपलब्ध कराई जाएगी जहां के पेट्रोल पंप पर BS-6 ईंधन (पेट्रोल-डीजल) उपल्बध होगा। वाहन की कीमत दिल्ली में शोरूम पर 15.36 लाख रुपये से 24.06 लाख रुपये रखी गयी है। बीएस-6 मानकों को पूरा करने वाली इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल और डीजल दोनों प्रकार के इंजन वाले संस्करण उपलब्ध होंगे। इनमें मैनुअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन - दोनों प्रकार के विकल्प होंगे।

इनोवा के टक्कर में किया मोटर्स (Kia Motors) भी भारतीय बाजार में अपनी MPV कार कार्निवाल (Carnival) लाने की तैयारी में है। कंपनी अपनी इस प्रीमियम कैटेगरी की MPV को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च करेगी। इस कार की कीमत 30 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। 

किआ कार्निवल एमपीवी में 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा। इसमें दिया जाने वाला इंजन BS-6 एमिशन नॉर्म्स पर आधारित होगा।  रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कार्निवल का इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। कार्निवल ग्लोबल मॉडल है और कुछ मार्केट्स में इसे सेडोना नाम से भी बेचा जाता है। ग्लोबल मार्केट में यह कार 7, 8 और 11 सीटर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। 

भारतीय बाजार में कार्निवल एमपीवी 6, 7 और 8 सीटर ऑप्शन में आ सकती है। एंट्री लेवल मॉडल 8 सीटर जबकि टॉप मॉडल 6-सीटर ऑप्शन के साथ लॉन्च की जा सकती है। किआ कार्निवल में हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे। इनमें पावर्ड टेलगेट, कीलेस एंट्री ऐंड गो, वायरलेस चार्जिंग, पावर अजस्टेबल सीट्स, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, पावर विंडो, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल-पैन पावर्ड सनरूफ शामिल हैं। 

इस प्रीमियम एमपीवी के केबिन में ई-सिम कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम मिलेगा। कार्निवल में किआ की इन-कार कनेक्टिवटी टेक्नॉलजी UVO कनेक्ट भी मिलेगी। टॉप वेरियंट्स में पीछे बैठने वालों के लिए फ्रंट सीट के पीछे एंटरटेनमेंट पैकेज के साथ 10.1-इंच की अलग-अलग स्क्रीन होंगी।

Web Title: Toyota Innova Crysta BS6 Models Launched Pricie Start Rs 15.36 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे