दमदार माइलेज के साथ Toyota Camry Hybrid भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 19, 2019 12:07 PM2019-01-19T12:07:43+5:302019-01-19T12:07:43+5:30

जापान की प्रमुख वाहन कंपनी टोयोटा और किर्लोस्कर समूह की संयुक्त भागीदारी वाली कंपनी टीकेएम बेंगलुरु स्थित संयंत्र में वाहन को असेंबल करती है।

Toyota Camry Hybrid 2019 Launched in India know price and specification | दमदार माइलेज के साथ Toyota Camry Hybrid भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

दमदार माइलेज के साथ Toyota Camry Hybrid भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शुक्रवार को कैमरी हाइब्रिड का नया संस्करण बाजार में उतारा। कंपनी ने इसकी कीमत (एक्स शोरूम) 36.95 लाख रुपये तय की है।

जापान की प्रमुख वाहन कंपनी टोयोटा और किर्लोस्कर समूह की संयुक्त भागीदारी वाली कंपनी टीकेएम बेंगलुरु स्थित संयंत्र में वाहन को असेंबल करती है।

टीकेएम के प्रबंध निदेशक मजाकाजु योशिमुरा ने संवाददाताओं से कहा, “खुद से चार्ज होने में सक्षम नयी पीढ़ी की कैमरी हाइब्रिड के साथ हमने स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण की तरफ एक और कदम बढ़ाया है।” 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा और कार्बन उत्सर्जन को लेकर नये नियमों से बाजार की दिशा बदल रही है और देश के वाहन उद्योग को पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए समाधान पेश करने चाहिए।

टीकेएम के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने कहा कि कंपनी देश में हाइब्रिड वाहनों को लोकप्रिय बनाने की दिशा में काम करती रहेगी।

नयी कैमरी हाइब्रिड 2.5 लीटर के पेट्रोल इंजन से लैस है।

Web Title: Toyota Camry Hybrid 2019 Launched in India know price and specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे