साल 2018 में युवाओं में इन बाइक का रहा 'क्रेज', गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च

By धीरज पाल | Published: December 17, 2018 01:45 PM2018-12-17T13:45:31+5:302018-12-17T13:49:07+5:30

गूगल ने साल 2018 में एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में साल 2018 में  सबसे ज्यादा बाइक ट्रेंड (सर्च) किया गया है।

top trending bikes of 2018 according to Google know features | साल 2018 में युवाओं में इन बाइक का रहा 'क्रेज', गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च

साल 2018 में युवाओं में इन बाइक का रहा 'क्रेज', गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च

भारत में युवाओं में बाइक्स को लेकर काफी दीवानगी रहती है। दरअसल, गूगल ने साल 2018 में एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में साल 2018 में  सबसे ज्यादा बाइक्स सर्च किया गया है। इससे पता चलता है कि देश में युवाओं में बाइक्स के प्रति कितनी दीवानगी है। आइए इन बाइक्स के बारे में जानते हैं... 

1. Jawa और Jawa 42 

इस साल लॉन्च हुई Jawa (स्टैंडर्ड), Jawa 42 और Jawa Perak की कीमत 1.55 लाख रुपये से 1.89 लाख रुपये के बीच है। कंपनी के मुताबिक यह ब्रांड जावा महिंद्रा के मूल्यों के अनुकूल है। इस वाहन में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन है जिसमें सिंगल सिलिंडर एवं दोहरा क्रेडल चेसिस जैसी विशिष्टताएं हैं। यह बाइक गूगल  पर सबसे ज्यादा सर्च की गई। 

2. TVS Apache RTR 180 और RTR 200 4V

TVS Apache RTR 180 रेस एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 83,233 रुपये रखी गई है। ये बाइक पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें ग्राफिक्स लगाए गए हैं। इसके अलावा बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही TVS Apache RTR 200 4V में फ्लाइस्क्रीन, नया ग्राफिक्स, स्लिपर क्लच इत्यादि अपग्रेड किए गए हैं। बाइक में किसी तरह का कोई मेकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 197.75 सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 20.5 बीएचपी का पावर और 18.1Nm का टॉर्क देता है। बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट, मोनोशॉक रियर यूनिट और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है।

3. Suzuki Intruder

Suzuki Motorcycle ने भारत में Suzuki Intruder के FI (फ्यूल-इंजेक्शन) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। Suzuki Intruder FI की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.06 लाख रुपये रखी गई है। ये अपने कार्ब्यूरेटेड वर्जन की कीमत से करीब 7,000 रुपये महंगी है। Suzuki Intruder के कार्ब्यूरेटेड वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 99,995 रुपये है। बाइक में 154.9 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 14 बीएचपी का पावर और 14Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

4. TVS एनटॉर्क 125

 

 

चार अगल-अलग रगों में लॉन्च हुई नई TVS एनटॉर्क 125 में नया CVTi-REVV तकनीक वाला 124.8cc सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड SOHC इंजन दिया गया है। 7500 rpm वाला यह इंजन 9.2 bhp पावर और 10.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। 

कंपनी के मुताबिक इसकी अधिकतम रफ्तार 95 किमी/घंटा है। डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा इसमें कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं 

5. सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट

सुजुकी कंपनी के इस बर्गमैन स्ट्रीट में भी LED हेडलैंप्स और टेल लैंप्स, एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बता दें खास बात यह है कि इसमें 21.5 लीटर स्टोरेज स्पेस दिया गया है।

 6. Hero XPulse 200

Hero XPulse 200 21-इंच फ्रंट व्हील, सिंगल चैनल एबीएस, टेलिस्कोपिक फोर्क, 18-इंच व्हील, 170mm मोनोशॉक सस्पेंशन इत्यादि लगाए गए हैं। बाइक की ग्राउंड क्लियरेंस 220mm है। वहीं, इसकी ऊंचाई 825mm है।  Hero XPulse 200 में 18.4hp, 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है। Hero XPulse 200 में फुल-एलईडी हेडलाइट, विंडस्क्रीन, एंड्यूरो बाइक की तरह हैंडलबार और हैंड गार्ड लगाए गए हैं। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गियर पोजिशन इंडिकेटर और डिस्टेंस टू एम्पटी मीटर लगाया गया है। 

7. हीरो डेस्टिनी 125
इस साल लॉन्च हुई हीरो डेस्टिनी 125 को भी काफी शानदार रिस्पॉन्च मिला है। यह 125सीसी सेगमेंट में देश की पहली स्कूटर है। माना जाता है कि इस सेगेमेंट की सबसे सस्ती बाइक है। 

8. टीवीएस रेडियन

टीवीएस रेडियन हाल ही में लॉन्च हुई है। बता दें कि TVS ने 2012 ऑटो एक्सपो में फोएनिक्स 125 के नाम से बाइक शोकेस की थी जिसके आधार पर रेडियन को बनाया गया है।  TVS मोटर कंपनी ने बिल्कुल नई सवारी मोटरसाइकल रेडियन की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 48,400 रुपए रखी है। 

9. Hero Xtreme 200R 

Hero Xtreme 200R को आज देशभर में लॉन्च कर दिया गया है। इस नेकेड स्पोर्ट्स बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 89,900 रुपये रखी गई है। Hero Xtreme 200R में BSIV 200 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 18.4 बीएचपी का पावर और 17.1Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के दावों के मुताबिक ये बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 4.6 सेकेंड में पकड़ लेती है। बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटे है।

10. BMW G 310 R और G 310 GS

BMW G 310 R और G 310 GS को इसी बीते मंगलवार भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया। BMW G 310 R की एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये और BMW G 310 GS की एक्स-शोरूम कीमत 3.49 लाख रुपये रखी गई है। लॉन्च होते ही इन दोनों बाइक्स को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है। BMW G 310 R और G 310 GS में 313 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 34 बीएचपी का पावर और 28Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। BMW G 310 R की टॉप स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटे है।

 

Web Title: top trending bikes of 2018 according to Google know features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे