भारत में लॉन्च हो सकती है दुनिया की शानदार इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल-3, CEO एलन मस्क ने दिया हिंट, अंदर से दिखती है ऐसी

By रजनीश | Published: July 13, 2020 06:55 PM2020-07-13T18:55:29+5:302020-07-13T18:55:29+5:30

दुनिया की जानी मानी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला एशिया में चीन को छोड़कर किसी अन्य देश में कोई कार नहीं बेचता। हालांकि अब एक हिंट के मुताबिक भारत में इस कार के मिलने की उम्मीद है।

Tesla Model 3 sedan to arrive in India Hopefully soon, says Elon Musk | भारत में लॉन्च हो सकती है दुनिया की शानदार इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल-3, CEO एलन मस्क ने दिया हिंट, अंदर से दिखती है ऐसी

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

Highlightsदुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर पर एक यूजर के सवाल का जवाब दे रहे थे।एलन मस्क से सवाल पूछा गया, डियर एलन मस्क, भारत में टेस्ला 3 के आने की उम्मीद कब तक है?

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज कार कंपनी टेस्ला (Tesla) की कारें जल्द ही भारत में देखने को मिल सकती हैं। टेस्ला ने कहा है कि वह जल्द ही भारत में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान कार Model 3 (मॉडल 3) को लॉन्च करने के बारे में सोच सकती है। कम से कम टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ऐसे संकेत दिए हैं कि भारत में जल्द ही वो अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकते हैं। 

इलेक्ट्रिक कार के मामले में टेस्ला ऐसा नाम बन गया है कि इलेक्ट्रिक कार की चाहत रखने वाले अधिकतर इंसान एक बार टेस्ला कार का आनंद तो जरूर लेना चाहेंगे। 

सोशल मीडिया में देखें तो भारत में भी टेस्ला कार के दीवानों की कमी नहीं है। लेकिन भारत में टेस्ला कारों की बिक्री अभी तक शुरू नहीं हो सकी। 

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर पर एक यूजर के सवाल का जवाब दे रहे थे। अरविंद नाम के ट्विटर से एलन मस्क से सवाल पूछा गया, "डियर एलन मस्क, भारत में टेस्ला 3 के आने की उम्मीद कब तक है? इसे बुक किए हुए चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है।"

एलन का जवाब
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जवाब दिया, "क्षमा करें, उम्मीद है कि जल्द ही होना चाहिए!" एलन मस्क के इस जवाब से एक बार फिर ऐसी उम्मीद जगी है कि टेस्ला की कारें जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। 

भारत आ सकती है टेस्ला की मॉडल 3
टेस्ला की मॉडल 3 कार फुल चार्जिंग पर 650 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने में सक्षम है। हालांकि नई और अपनी बेहतर तकनीक के चलते टेस्ला की गाड़ियां काफी ज्यादा महंगी हैं। फिलहा टेस्ला की सबसे बुनियादी वर्जन की कार की रेंज लगभग 450 किलोमीटर है, इसकी कीमत 323,800 युआन (लगभग 35 लाख रुपये) से शुरू होती है।


 
टेस्ला ने अभी तक भारत या दक्षिण एशिया के किसी भी देश में अपनी कोई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं की है। एशिया के अगर किसी बाजार में टेस्ला की मौजूदगी है तो वह देश चीन है। 

टेस्ला ने अमेरिका के बाहर अपना एकमात्र प्लांट चीन में बनाया और कुछ ही समय में वहां के इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माताओं के बीच अपनी पैठ बना ली है। टेस्ला अब तक चीन में मॉडल 3 सेडान का उत्पादन कर रही है।

Web Title: Tesla Model 3 sedan to arrive in India Hopefully soon, says Elon Musk

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे