बलेनो, आई20 को पछाड़ने आ गई टाटा अल्ट्रॉज, जानें क्या हैं खास फीचर्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2020 09:32 AM2020-01-23T09:32:22+5:302020-01-23T09:32:22+5:30

अल्ट्रॉज के पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। यह कार टाटा की नई इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज को सपोर्ट करती है।

Tata Altroz launch Price features variants colours specifications explained | बलेनो, आई20 को पछाड़ने आ गई टाटा अल्ट्रॉज, जानें क्या हैं खास फीचर्स

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsटाटा अल्ट्रॉज कार को हाल ही में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिले थे।अपने सेगमेंट में आने वाली यह पहली कार है जिसके दरवाजे 90-डिग्री से भी ज्यादा खुल जाते हैं। 

कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz) को भारत में लॉन्च कर दिया। इस कार की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये रखी गई है वहीं इसके टॉप वेरियंट की कीमत 9.29 लाख रुपये है। मार्केट में इसका कॉम्पिटिशन मारुति सुजुकी की बलेनो (Baleno) और ह्युंडई की एलीट आई20 (Elite i20) से होगा। 

टाटा अल्ट्रॉज कार को हाल ही में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिले थे। कंपनी ने कहा कि क्रैश टेस्ट से पता लगता है कि यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। कंपनी ने BS6 इंजन के साथ ही टाटा नेक्सॉन, टाटा टियागो और टाटा टिगोर तीनों ही कारों का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है।

बात करें टाटा अल्ट्रॉज पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। यह कार XE, XM, XT, XZ, XZO वैरियंट में आती है। कार के पेट्रोल इंजन के बेस वेरियंट (XE) की कीमत 5.29 लाख रुपये और टॉप वेरियंट (XZO) की कीमत 7.69 लाख रुपये है। कार के डीजल इंजन के बेस वेरियंट (XE) की कीमत 6.99 लाख रुपये और टॉप वेरियंट (XZO) की कीमत 9.29 लाख रुपये है।

टाटा अल्ट्रॉज को दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। एक तो इसमें टियागो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जबकि दूसरा डीजल इंजन है और यह नेक्सॉन वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन है। पेट्रोल इंजन 85 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क व डीजल इंजन 89 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 

अल्ट्रॉज के पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। यह कार टाटा की नई इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज को सपोर्ट करती है। अपने सेगमेंट में आने वाली यह पहली कार है जिसके दरवाजे 90-डिग्री से भी ज्यादा खुल जाते हैं। 

कार में 7-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एक्सटीरियर की बात करें तो अल्ट्रॉज में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, फ्रंट और रियर फॉग लैम्प और रियर डिफॉगर जैसे सभी लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

Web Title: Tata Altroz launch Price features variants colours specifications explained

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे