भारत में पहली बार रेस लगाएंगी सुपर कारें, अक्टूबर में होगा रेसिंग इवेंट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 3, 2019 04:19 PM2019-04-03T16:19:38+5:302019-04-03T16:19:38+5:30

सुपरकार रेसिंग शो के प्रॉड्यूसर पियूष नागर ने बताया कि बीते कुछ समय से भारत में लग्जरी कारों के प्रति क्रेज तेजी से बढ़ा है। सुपर कार अब भी कुछ ही वर्ग तक सीमित है लेकिन आम लोगों में भी सडक़ों पर दौड़ती ऐसी कारों को लेकर जबरदस्त उत्साह रहता है।

super car racing show in india date, timing, ticket price, passes information in hindi | भारत में पहली बार रेस लगाएंगी सुपर कारें, अक्टूबर में होगा रेसिंग इवेंट

super car racing show in india

Highlightsइस साल अक्टूबर के अंत तक ब्रॉडकास्ट होगा रियलिटी शोऑडिशन से सेलेक्ट होंगे 20 सुपर कार लवर्स

चपटी सड़को पर सनसनाती हुई सुपर कारों की रेसिंग अब तक विदेशों में ही देखने को मिलती थी। लेकिन अब इस तरह का रेसिंग एडवेंचर इवेंट भारत में भी होने जा रहा है। इस साल अक्टूबर महीने के अंत तक देश का पहला लग्जरी कार रेसिंग इवेंट सुपर कार रेसिंग शो होने जा रहा है जिसमें देशभर से चयनित चुनिंदा सुपर कार लवर्स शामिल होंगे रेसिंग में अपना जौहर दिखाएंगे।

सुपरकार रेसिंग शो के प्रॉड्यूसर पियूष नागर ने बताया कि बीते कुछ समय से भारत में लग्जरी कारों के प्रति क्रेज तेजी से बढ़ा है। सुपर कार अब भी कुछ ही वर्ग तक सीमित है लेकिन आम लोगों में भी सडक़ों पर दौड़ती ऐसी कारों को लेकर जबरदस्त उत्साह रहता है। विदेशों में इस तरह के इवेंट होते रहते हैं लेकिन भारत अब तक इससे अछूता रहा है।

super-car-racing-show
super-car-racing-show

देशभर भर से चुने जाएंगे 20 प्रतिभागी

पीयूष ने बताया कि शो में हिस्सा लेने के लिए देशभर से करीब 20 प्रतिभागी चुने जाएंगे जिनका सलेक्शन ऑडिशन से होगा। युवाओं को खासतौर पर ध्यान में रखकर तैयार किए जा रहे इस शो में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी 25 साल से कम होंगे और उनके पास फरारी, रॉल्स रॉयस, बुगाटी, लैम्बॉर्घिनी रेंज रोवर जैसे ब्रांड होने चाहिए। 

पीयूष खुद हैं सुपर कारों के शौकीन

शो के प्रोड्यूसर पीयूष नागर खुद सुपर कारों के शौकीन है। दिल्ली के पीयूष ने 23 साल की छोटी उम्र से ही अपना पारिवारिक व्यवसाय संभाला और भारत व दुबई में अपना व्यवसाय कर रहे हैं। पीयूष को भी सुपर कार का बहुत शौक है। उनके पास बेंटले, रॉल्स रॉयस, फरारी, जैसे ब्रांड्स की सुपर कारों का कलेक्शन है। बिजनेस मैन होने के साथ वे सोशल मीडिया पर फैशन आइकॉन भी हैं जहां उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है।

Web Title: super car racing show in india date, timing, ticket price, passes information in hindi

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Carकार