भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुआ Skoda Rapid Onyx एडिशन, जानें कीमत और खासियत

By सुवासित दत्त | Published: September 21, 2018 01:33 PM2018-09-21T13:33:29+5:302018-09-21T13:33:29+5:30

ये स्पेशल एडिशन कार Lapiz Blue और Candy White कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

Skoda Rapid Onyx Edition Launched In India; Priced At ₹ 9.75 Lakh | भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुआ Skoda Rapid Onyx एडिशन, जानें कीमत और खासियत

भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुआ Skoda Rapid Onyx एडिशन, जानें कीमत और खासियत

स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारतीय बाज़ार में Skoda Rapid Onyx एडिशन को उतारा है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपये रखी गई है। इस नए स्पेशल एडिशन को त्योहारों के मद्देनज़र लॉन्च किया गया है। ये स्पेशल एडिशन कार Lapiz Blue और Candy White कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। हालांकि, कार में कोई मेकैनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं।

Skoda Rapid Onyx एडिशन में ब्लैक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ब्लैक फिनिश्ड बटरफ्लाई ग्रिल भी लगाया गया है। इस एडिशन में 16-इंच एलॉय व्हील, ब्लैक फिनिश बी-पिलर और बॉडी साइड मोल्डिंग भी लगाया गया है। कार की केबिन पर नज़र डालें तो इसमें डुअल-टोन इबॉनी सैंड इंटीरियर और लेदर रैप्ड फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है। कार की केबिन में कई क्रोम एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।

Skoda Rapid Onyx एडिशन 6.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी, ऑक्स और ब्लूटूथ मिरर लिंक, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसी सुविधाओं से भी लैस है। कार में क्लाइमेट कंट्रोल की भी सुविधा दी गई है। कार में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, प्रोजेक्टर लेंस, एबीएस, ईबीडी, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Skoda Rapid Onyx में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन और 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। कंपनी के दावों के मुताबिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस कार का पेट्रोल इंजन 14.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इस कार का डीज़ल ऑटोमेटिक वर्जन 21.72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Web Title: Skoda Rapid Onyx Edition Launched In India; Priced At ₹ 9.75 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे