पेरिस मोटर शो 2018: शोकेस हुआ BMW 3 Series का 7th जेनेरेशन मॉडल, जानें खूबियां

By सुवासित दत्त | Published: October 3, 2018 12:25 PM2018-10-03T12:25:06+5:302018-10-03T12:25:06+5:30

भारत में 2019 BMW 3 Series को 2019 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जाएगा।

Seventh Generation BMW 3 Series Officially Revealed in Paris Motor Show 2018 | पेरिस मोटर शो 2018: शोकेस हुआ BMW 3 Series का 7th जेनेरेशन मॉडल, जानें खूबियां

पेरिस मोटर शो 2018: शोकेस हुआ BMW 3 Series का 7th जेनेरेशन मॉडल, जानें खूबियां

2019 BMW 3 Series को पेरिस मोटर शो 2018 के दौरान शोकेस किया गया। ये इस कार का 7th जेनेरेशन मॉडल है। 2019 BMW 3 Series में कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं। इस कार का मुकाबला Mercedes-Benz C-Class, Audi A4, Jaguar XE और Volvo S60 से होगा। 2019 बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ की डिजाइन में कई ऐसे बदलाव किए गए हैं जो इस कार को अपने सेगमेंट में काफी अलग पहचान देगा।

2019 BMW 3 Series में बड़ा किडनी ग्रिल, शार्प हेडलैंप, एल-शेप्ड डे-टाइम रनिंग लाइट, नई लेज़र लाइट और बड़े एयर इनटेक लगाए गए हैं। कार के रियर में लंबी एलईटी टेललाइट लगाई गई है।

पिछले मॉडल के मुकाबले 2019 BMW 3 Series की लंबाई को 76mm बढ़ा दिया गया है। वहीं इसे व्हीलबेस में 41mm की वृद्धि की गई है। कार के बूट की कपैसिटी 481 लीटर है। कार के कर्ब वेट में 55 किलोग्राम की कटौती की गई है। 2019 BMW 3 Series को CLAR प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

2019 BMW 3 Series के इंटीरियर पर नज़र डालें तो कार में 8.8-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और कई कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है। 2019 BMW 3 Series में 2.0-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 255 बीएचपी का पावर देता है। इसके अलावा कार ये कार 3.0-लीटर, टर्बो, इन-लाइन 6-सिलिंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध होगी जो 380 बीएचपी का पावर देगा।

कार के डीज़ल वर्जन में 2.0-लीटर और 3.0-लीटर डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। भारत में 2019 BMW 3 Series को 2019 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जाएगा।
 

Web Title: Seventh Generation BMW 3 Series Officially Revealed in Paris Motor Show 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे