3 लाख रुपये से भी कम में मिलने वाली इस शानदार कार पर मिल रही है 50 हजार रुपये तक की छूट, जानें डिटेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 18, 2020 05:26 PM2020-02-18T17:26:41+5:302020-02-18T17:26:41+5:30

रेनॉ क्विड दो तरह के इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है साथ ही रेनॉ क्विड में आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह का ट्रांसमिशन विकल्प मिल जाता है।

renault cheapest car bs4 kwid get discount up to 50000 rupees car under 3 lakhs | 3 लाख रुपये से भी कम में मिलने वाली इस शानदार कार पर मिल रही है 50 हजार रुपये तक की छूट, जानें डिटेल

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsअगर आप रेनॉ क्विड का प्री-फेसलिफ्ट मॉडल (Pre-facelift) मॉडल खरीदते हैं तो आपको 50000 रुपये तक की बचत हो सकती है।कंपनी के दावे के मुताबिक क्विड 22.7km प्रति लीटर का माइलेज देती है।

किफायती कीमत और स्टाइलिश कारों के जरिए भारत के कार बाजार में जगह बनाने वाली कंपनी रेनॉ (Renault) अपनी बजट रेंज वाली कार क्विड (Kwid) पर आकर्षक ऑफर पेश कर रही है। फरवरी के महीने में कई कार निर्माता कंपनियां कारों पर भारी छूट दे रही हैं। कंपनियां सभी कारों के BS4 मॉडल पर छूट दे रही हैं तो रेनॉ क्विड के भी BS4 मॉडल पर ही छूट दी जा रही है। फिलहाल हम आपको रेनॉ क्विड पर मिलने वाली छूट और इस कार के फीचर के बारे में बता रहे हैं-

रेनॉ क्विड की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है। यह रेनॉ की काफी ज्याादा बिकने वाली हैचबैक कार है। इस कार पर कंपनी 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। आपको बता दें कि यह ऑफर केवल सीमित समय के लिए है। इसके अलावा यह ऑफर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के आधार पर है। 

अगर आप रेनॉ क्विड का प्री-फेसलिफ्ट मॉडल (Pre-facelift) मॉडल खरीदते हैं तो आपको 50000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी चार साल की वारंटी (दो साल की मैन्युफेकचरर वारंटी या 50000 किलोमीटर + दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी या 50000 किलोमीटर) का ऑफर दे रही है।

क्विड पर मिलने वाले कैश डिस्काउंट को इस तरह से देखें कि इस पर 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, चार साल की वारंटी (दो साल की मैन्युफेकचरर वारंटी या 50000 किलोमीटर + दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी या 50000 किलोमीटर) 10000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।

रेनॉ ने हाल ही में Kwid को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका 799सीसी इंजन 5678 आरपीएम पर 54 Bhp की मैक्सिमम पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका 1.0 लीटर का 999सीसी वाला पेट्रोल इंजन 68 hp की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

रेनॉ क्विड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन के साथ आती है। दिल्ली एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 2.92 लाख रुपये है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में रेनॉ क्विड के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक क्विड 22.7km प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Web Title: renault cheapest car bs4 kwid get discount up to 50000 rupees car under 3 lakhs

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे