नये नियम के बाद अब तक का सबसे महंगा 10 लाख रुपये का चालान, जानिये क्या है इस कार में खास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2019 10:49 AM2019-12-01T10:49:05+5:302019-12-01T10:49:05+5:30

जिस कार पर जुर्माना लगा है वह सुपरकार मात्र 4.3 सेकंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

Porsche 911 owner fined Rs 9.8 lakh in Ahmedabad! Here’s why | नये नियम के बाद अब तक का सबसे महंगा 10 लाख रुपये का चालान, जानिये क्या है इस कार में खास

फोटो क्रेडिट: ट्वीटर

Highlightsजिस पोर्शे 911 कार पर जुर्माना लगा है उसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। कार की टॉप स्पीड 302 किलोमीटर प्रति घंटा है।

अहमदाबाद पुलिस ने एक कार पर इतना जुर्माना लगाया कि उतने में एक नई कार आ जाए।  हालांकि जिस कार पर जुर्माना लगा है वह एक सुपरकार है। इस सुपरकार पर 9.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने रूटीन चेक के दौरान पाया कि पोर्शे (Porsche) 911 कार मालिक के पास न तो गाड़ी से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं और न ही कार में नंबर प्लेट है।

जुर्माने की रकम अहमदाबाद रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से जारी की गई है। डिप्टी पुलिस कमिश्नर तेजस पटेल ने बताया कि सिल्वर रंग की कार को जांच के दौरान जब पकड़ा गया और कागज मांगे गये तो उनके पास कोई भी जरूरी कागज नहीं थे। 

जिस पोर्शे 911 कार पर जुर्माना लगा है उसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। इस पोर्शे 911 S मॉडल में 3.8 लीटर का फ्लैट 6 इंजन दिया गया है। इस कार में इंजन पीछे की तरफ दिया गया है। कार की टॉप स्पीड 302 किलोमीटर प्रति घंटा है। एक खासियत यह भी है कि यह कार 4.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

मिली जानकारी के मुताबिक कार मालिक ने जुर्माने की राशि जमा कर दी है और अपनी कार वापस ले गया। कहा यह भी जा रहा है कि नया ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद यह अब तक का सबसे महंगा चालान है।

Web Title: Porsche 911 owner fined Rs 9.8 lakh in Ahmedabad! Here’s why

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे