भारत में लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर okinawa i-praise, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 180 किलोमीटर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 28, 2019 08:35 AM2019-01-28T08:35:30+5:302019-01-28T09:03:16+5:30

इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा आई-प्रेज इंडिया लांच (Okinawa i-Praise Launched in India | Okinawa i-Praise Pre-booking in India): कंपनी ने आगे बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे पहलीग्राहक इंडियन नेवी है। यह ग्लोसी रेड ब्लैक, ग्लोसी गोल्डन ब्लैक और ग्लोसी सिल्वर ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

okinawa i-praise launched in india know mileage and feature price | भारत में लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर okinawa i-praise, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 180 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा आई-प्रेज इंडिया लांच | इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा आई-प्रेज प्री बुकिंग

ओकिनावा स्कूटर्स ने नया i-Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए है। यह एकइंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी पहले चरण में सिर्फ 500 यूनिट ही बनाएगी जिसमें से 450 पहले ही बुक हो चुकीहैं।

कंपनी ने आगे बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे पहलीग्राहक इंडियन नेवी है। यह ग्लोसी रेड ब्लैक, ग्लोसी गोल्डन ब्लैक और ग्लोसी सिल्वर ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसमें लिथियम आयन बैटरी हैजिसमें 5A का पावर सॉकेट होगा जिसे घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी कि बैटरी को 100% चार्ज होने में कितना समय लगेगा, लेकिन यह जरूर बताया कि इसे सिर्फ 3-4 घंटे चार्ज कर 160-180km तक चलाया जा सकता है। यह बाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तुलना में 30% से 40% तक हल्की है।

यह है इटेलिजेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर है

ओकिनावा की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओकिनावा इको ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। वहीं इसमें जियो फेंसिंग, वर्चुअल स्पीड लिमिट, Curfew hours, बैटरी हेल्थ ट्रैकर, SOS नोटिफिकेशन, ट्रिप, डायरेक्शन, मेंटेनेंस और व्हीकल स्टेट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

जानें क्या है इसकी खासियत

- जियो फेंसिंग फीचर्स से यूजर इसकी रेंज को 5 से 10KM तक सेट कर सकता है। जैसे ही इस सीमा को क्रॉस किया जाएगा इसके यूजर के पास अलर्ट आने लगा जाएगा।
-वर्चुअल स्पीड लिमिट एक पेरेंटल कंट्रोल फीचर है जिसमें तय स्पीड से तेज गाड़ी चलने पर पेरेंट्स के पास अलर्ट पहुंच जाता है।
- बैटरी हेल्थ ट्रैकर से यह बैटरी को ट्रैक करना शुरू कर देता है और बैटरी लो होने की स्थिति में यूजर को इसका अलर्ट भेजता है। SOS नोटिफिकेशन से इमरजेंसी में संबंधियों को अलर्ट पहुंच जाता है
- ट्रिप से यूजर ट्रिप की कुल संख्या के साथ किसी भी दिन का डेटा निकाला जा सकता है।
- डायरेक्शन एक GPS फीचर है जिसे यूजर के स्मार्टफोन से कनेक्ट कर रास्ता देखा जा सकता है।
- इसके अलावा स्कूटर के मेंटेनेंस और इंश्योरेस, रेग्युलर सर्विस शेड्युल सं

English summary :
okinawa i-praise launched in india: Its X showroom price is 1.15 lakh rupees. This is an intelligent electric scooter. The company will create just 500 units in the first phase, out of which 450 have already been booked. Pre-booking is opening in India for this latest technology electric scooter.


Web Title: okinawa i-praise launched in india know mileage and feature price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे