अब बिना खरीदे बनें कार मालिक, जानें क्या है सब्सक्रिप्शन प्लान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 4, 2019 03:36 PM2019-08-04T15:36:29+5:302019-08-04T15:36:29+5:30

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और कार लोन की बढ़ी ब्याज दर के साथ ही कार तेजी से गिरती वैल्यू की वजह से कार कंपनियों ने यह मॉडल निकाला है...

Now you can own a brand new car without buying it | अब बिना खरीदे बनें कार मालिक, जानें क्या है सब्सक्रिप्शन प्लान

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsज्यादा आबादी वाले शहरों में कई लोगों को खुद की कार रखने को झंझट समझते हैं।कार को सब्सक्रिप्शन पर देने के मामले में हुंडई, फॉक्सवैगन, निशान और एमजी मोटर्स प्रमुख हैं।

आप कार नहीं खरीद पा रहे हैं या फिर कार मालिक बनने के बाद उसको रखने के लिए सुरक्षित जगह और सर्विसिंग आदि की होने वाले झंझट से बचने के लिए कार नहीं खरीद रहे हैं। जरूरत पड़ने पर ओला, उबर जैसी कैब टैक्सी का सहारा लेते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब इसे मोबाइल प्लान की तरह इसे भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

इसको ऐसे समझिए कि जैसे आप अभी आप बात करने, इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए अपने मोबाइल में सिम के इस्तेमाल करते हैं। उसके बदले आप उस सिम को हर महीने रिचार्ज कराते हैं। इसी तरह अब आप कार की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और कार लोन की बढ़ी ब्याज दर के साथ ही कार तेजी से गिरती वैल्यू की वजह से कार कंपनियों ने यह मॉडल निकाला है। कार के इस सब्सक्रिप्शन मॉडल में आप नयी कार बिना किसी डाउन पेमेंट के ले सकते हैं। 

इसके बदले आपको सिर्फ पहले से निर्धारित मासिक सब्सक्रिप्शन चुकाना होगा। पेट्रोल डीजल सीएनजी का खर्च आपका होगा बाकी कार का बीमा, रोड टैक्स, मेंटेनेंस और रजिस्ट्रेशन आदि का खर्च कंपनी उठाएगी।

कार को सब्सक्रिप्शन पर देने के मामले में हुंडई, फॉक्सवैगन, निशान और एमजी मोटर्स प्रमुख हैं। महिंद्रा भी जल्द ही रेव के साथ सब्सक्रिप्शन प्लान लांच करने जा रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति और टाटा अभी इस बारे में प्लान बना रही हैं।

ऑटोमोबाइल की बिक्री की रफ्तार दो दशक के निचले स्तर पर है। कार के सब्सक्रिप्शन मॉडल से युवा ग्राहकों को बिना मोटा खर्च किये और मासिक किस्त की चिंता किये बिना नई कार लेने में मदद मिलेगी। इस प्लान का फायदा ऐसे युवा भी ले सकते हैं जो बिना ज्यादा पैसे खर्च करते हुए भी लाइफ स्टाइल में समझौता नहीं चाहते।

Web Title: Now you can own a brand new car without buying it

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे