आज से बढ़ जाएंगी कार और बाइक की कीमतें, लॉन्ग टर्म थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस लेना हुआ अनिवार्य

By सुवासित दत्त | Published: September 1, 2018 12:34 PM2018-09-01T12:34:33+5:302018-09-01T12:34:33+5:30

नए नियम के तहत कार के लिए 3 साल और मोटरसाइकिल-स्कूटर के लिए 5 साल के लिए लॉन्ग-टर्म थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को अनिवार्य कर दिया है।

Now pay more for car, bike insurance | आज से बढ़ जाएंगी कार और बाइक की कीमतें, लॉन्ग टर्म थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस लेना हुआ अनिवार्य

आज से बढ़ जाएंगी कार और बाइक की कीमतें, लॉन्ग टर्म थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस लेना हुआ अनिवार्य

आज यानी 1 सितंबर, 2018 से कार या बाइक खरीदना महंगा हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने 1 सितंबर, 2018 से कार और बाइक के साथ लॉन्ग-टर्म थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को अनिवार्य कर दिया है। नए नियम के तहत कार के लिए 3 साल और मोटरसाइकिल-स्कूटर के लिए 5 साल के लिए लॉन्ग-टर्म थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को अनिवार्य कर दिया है। ये इंश्योरेंस कार या बाइक-स्कूटर की खरीद के वक्त ही लेना होगा।

कार

लॉन्ग-टर्म थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कॉस्ट

1000 सीसी से कम5,286 रुपये
1000 सीसी - 1500 सीसी 9,534 रुपये
1500 सीसी से ज्यादा24,305 रुपये
बाइकलॉन्ग-टर्म थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कॉस्ट
75 सीसी से कम (लागू नहीं)1,045 रुपये
75 सीसी - 150 सीसी तक3,285 रुपये
150 सीसी - 350 सीसी तक5,453 रुपये
350 सीसी से ज्यादा13,034 रुपये

नए नियम के मुताबिक 1000 सीसी तक का इससे कम की कारों के ग्राहकों को थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के लिए 5,286 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, 1000 सीसी से 1500 सीसी तक की कारों के लिए ग्राहकों को 9,534 रुपये खर्च करने होंगे। 1500 सीसी से ज्यादा की कारों के लिए ग्राहकों को 24,305 रुपये खर्च करने होंगे।

आज से महंगी हो जाएंगी Bajaj की बाइक्स, 8000 रुपये तक का होगा इज़ाफा

टू-व्हीलर्स की बात करें तो 75 सीसी या इससे कम के टू-व्हीलर्स को नए नियम से बाहर रखा गया है। लेकिन, 75 सीसी से लेकर 150 सीसी तक के टू-व्हीलर ग्राहक को 3,285 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, 150 सीसी से लेकर 300 सीसी तक के टू-व्हीलर ग्राहकों को 5,453 रुपये खर्च करने होंगे। 350 सीसी से ज्यादा के टू-व्हीलर्स के लिए ग्राहकों को 13,034 रुपये खर्च करने होंगे।

Web Title: Now pay more for car, bike insurance

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे