Maruti Suzuki CelerioX को टक्कर देने आ रही है Tata Tiago NRG, जानें खासियत

By सुवासित दत्त | Published: September 4, 2018 12:28 PM2018-09-04T12:28:36+5:302018-09-04T12:28:36+5:30

Tata Tiago NRG एकमात्र वेरिएंट में उपलब्ध होगी और इसे सितंबर 2018 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

New Tata Tiago NRG edition to challenge Maruti CelerioX | Maruti Suzuki CelerioX को टक्कर देने आ रही है Tata Tiago NRG, जानें खासियत

Maruti Suzuki CelerioX को टक्कर देने आ रही है Tata Tiago NRG, जानें खासियत

टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी मशहूर कार Tata Tiago के एक नए एडिशन को लॉन्च करने वाली है। इसे Tata Tiago NRG नाम दिया गया है। ये एक क्रॉसओवर हैचबैक होगी जो Maruti Suzuki CelerioX को टक्कर देगी। खबरों के मुताबिक Tata Tiago NRG एकमात्र वेरिएंट में उपलब्ध होगी और इसे सितंबर 2018 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

इंटरनेट पर Tata Tiago NRG की ब्रोशर भी लीक हो गई है। लीक हुए ब्रोशर के मुताबिक Tata Tiago NRG की लंबाई 3,793mm, चौड़ाई 1,665mm और ऊंचाई 1,587mm है। ग्राउंड क्लियरेंस को भी बढ़ाकर 180mm किया गया है।

Tata Tiago NRG में डुअल टोन बंपर, सिल्वर स्कफ प्लेट्स और साइड स्कर्ट्स लगाए गए हैं। रूफ, ORVM और बी-पिलर को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। टेल गेट पर भी ब्लैक ट्रिम लगाया गया जिस पर बैजिंग की गई है। कार में स्मोक्ड हेडलैंप और 4-स्पोक 14-इंच एलॉय व्हील लगा होगा। कार में 5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन सिस्टम और 8-स्पीकर भी लगे होंगे।

Tata Tiago NRG भी अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तरह पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन में आएगी। Tata Tiago NRG में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 84hp पावर और 114Nm टॉर्क देता है। वहीं, कार के डीज़ल वर्जन में 1.0-लीटर लगा होगा जो 69hp पावर और 140Nm टॉर्क देता है। कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।

फोटो क्रेडिट: TeamBHP.com

Web Title: New Tata Tiago NRG edition to challenge Maruti CelerioX

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे