कल लॉन्च होगी नई Hyundai Santro, अब तक मिली 14,000 से ज्यादा बुकिंग

By सुवासित दत्त | Published: October 22, 2018 11:44 AM2018-10-22T11:44:48+5:302018-10-22T11:44:48+5:30

Hyundai Santro चार वेरिएंट - Era, Magna, Sportz और Asta में उपलब्ध होगी।

New Hyundai Santro Bookings Cross 14,000 Units | कल लॉन्च होगी नई Hyundai Santro, अब तक मिली 14,000 से ज्यादा बुकिंग

Hyundai Santro

Hyundai Santro लंबे वक्त बाद एक नए अवतार में भारतीय बाज़ार में वापसी कर रही है। कार को 23 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। नई Hyundai Santro को कंपनी के ब्रांड अंबेसडर और बॉलीवुड के 'किंग' कहे जाने वाले शाहरुख खान खुद लॉन्च करेंगे। इस कार की बुकिंग 10 अक्टूबर को शुरू कर दी गई थी और कंपनी के मुताबिक अब तक नई Hyundai Santro को 14,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। ये पहली बार है जब Hyundai अपनी किसी कार को AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) से लैस करने जा रही है।

कंपनी के मुताबिक ज्यादातर बुकिंग नई Hyundai Santro के टॉप-एंड Asta (मैनुअल) वेरिएंट को मिल रही है। इसके बाद कार के Sportz (AMT) वर्जन को बुक किया जा रहा है। नई Hyundai Santro को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। कार को ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है। कंपनी पहले 50,000 ग्राहकों को ये कार Introductory प्राइस पर देगी।

Hyundai Santro चार वेरिएंट - Era, Magna, Sportz और Asta में उपलब्ध होगी। कार के सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर में शामिल किया गया है। कार के टॉप-एंड Asta वेरिएंट में डुअल एयरबैग लगा होगा। इसके अलावा कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा जो एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक से लैस होगा। नई Hyundai Santro 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

नई Hyundai Santro में 1.1-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा। ये इंजन 68 बीएचपी का पावर जेनेरेट करेगा। कंपनी इस कार के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन दे रही है। सीएनजी वाली Hyundai Santro 58 बीएचपी का पावर देगी। 

Web Title: New Hyundai Santro Bookings Cross 14,000 Units

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे