खरीदना है दमदार एसयूवी तो हो जाएं तैयार, आ रही हैं महिंद्रा की 2 नई कार

By रजनीश | Published: June 16, 2020 10:25 AM2020-06-16T10:25:31+5:302020-06-16T10:38:56+5:30

कई वाहन निर्माता कंपनियों को कोरोना के चलते कारों की लॉन्चिंग को टालना पड़ा। कुछ कंपनियों ने ऑनलाइन लॉन्चिंग का भी सहारा लिया। अब स्कॉर्पियो अपने 2 मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है।

New-Gen Mahindra XUV500, Scorpio Confirmed Launch Details Out | खरीदना है दमदार एसयूवी तो हो जाएं तैयार, आ रही हैं महिंद्रा की 2 नई कार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमहिंद्रा ने स्कॉर्पियो के सबसे लोअर मॉडल S3 को बंद कर दिया। अब स्कॉर्पियो का सबसे लोअर वैरिएंट की शुरुआत S5 से होती है।नई स्कॉर्पियो में बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 138bhp की पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने यह घोषणा कर दी है कि वह साल 2021-22 में दो नई एसयूवी लॉन्च करेगी। इन दोनों कारों को W601 और Z101 कोड दिया गया है। ये कार होंगी XUV500 और स्कॉर्पियो।

पहले ये कारें इसी साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होने वाली थी लेकिन कोराना के चलते कंपनी को इनका लॉन्च टालना पड़ा।  इसी कोरोना वायरस के चलते कंपनी को नई महिंद्रा थार की लॉन्चिंग भी अक्टूबर 2020 तक के लिए टालना पड़ा। 

स्कॉर्पियो
महिंद्रा ने हाल ही में बीएस6 इंजन के साथ नई महिंद्रा स्कॉर्पियो पेश की थी। इसी के साथ अब स्कॉर्पियो के लोअर मॉडल की शुरुआत S5 मॉडल के साथ होती है। पहले स्कॉर्पियो का लोअर मॉडल S3 होता था।

नई स्कॉर्पियो में बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 138bhp की पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

नहीं दिया गया ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
सबसे लोअर S5 मॉडल में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है वहीं इससे ऊपर के अन्य मॉडल के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। 

एक बात ध्यान देने वाली है कि बीएस6 मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है। जबकि बीएस4 मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता था।

​XUV 500
महिंद्रा की XUV500 का भी बीएस6 इंजन वाला मॉडल कंपनी लॉन्च कर चुकी है। इसमें पहले वाला ही 2.2-लीटर mHawk बीएस6 डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 153bhp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

महिंद्रा ने XUV500 के बीएस6 मॉडल को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।

कोरोना संकट के चलते वाहनों की कम हुई बिक्री को बढ़ाने के लिए महिंद्रा ग्राहकों को कई तरह के आकर्षक फाइनेंस स्कीम भी पेश कर रही है। जिसमें लोगों को कई तरह की ईएमआई छूट दी जा रही हैं।

Web Title: New-Gen Mahindra XUV500, Scorpio Confirmed Launch Details Out

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे