TVS अपाचे आरआर 310 का 2019 मॉडल जल्द होगा लॉन्च, देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2019 06:23 PM2019-05-18T18:23:59+5:302019-05-18T18:23:59+5:30

अपडेटेड अपाचे में कंपनी स्लिपर क्लच जोड़ सकती है। इस नई अपाचे का टक्कर केटीएम की आरसी 390 से है।

new 2019 TVS Apache RR 310 Coming With Mechanical And Styling Updates | TVS अपाचे आरआर 310 का 2019 मॉडल जल्द होगा लॉन्च, देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव

इस नई अपाचे का टक्कर केटीएम की आरसी 390 से है।

टीवीएस मोटर ने एक अपाचे आरआर 310 का एक टीजर वीडियो जारी किया। इसमें बताया गया कि 27 मई को इस नई बाइक के राज से पर्दा उठाया जाएगा। यह बाइक दिसंबर 2017 में लॉन्च की गई थी और अब उसका पहला अपडेट मॉडल आएगा। 

इस नई अपडेटेड बाइक में मैकेनिकल, लुक और परफॉर्मेंस पर काम किया गया है।  नई अपाचे बाजार में उपलब्ध अभी वाले मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा मॉडल की कीमत 2.24 लाख रुपये है। अपाचे की आने वाली नई बाइक में में KTM RC 390 से कम पावरफुल इंजन दिया गया है।

अपाचे आरआर 310 में फोर स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 34बीएचपी पावर और 28Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन में लिक्विड कूलिंग, ट्विन ओवरहेड कैमशाफ्ट्स, फोर वॉल्व हेड और फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है। बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

अपडेटेड अपाचे में कंपनी स्लिपर क्लच जोड़ सकती है। इस नई अपाचे का टक्कर केटीएम की आरसी 390 से है। केटीएम में लिक्विड कूलिंग फीचर है। इसका इंजन 44 Bhp पावर और 37Nm टॉर्क जनरेट करता है। केटीएम में पहले से 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच दिया गया है। यह भी एक बड़ा कारण है जिस वजह से टीवीएस नई अपाचे में स्लिपर क्लच दे सकता है। 

इसके अलावा TVS Apache RR 310 में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। रियर में मोनोशॉक दिया गया है। बाइक में फुली डिजिलट इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक में अलॉय वीइल्स, ट्यूबलेस टायर्स और ट्विन सीट डिजाइन दी गई है। ये सभी फीचर्स नई अपाचे में मौजूद रहने की उम्मीद है।

Web Title: new 2019 TVS Apache RR 310 Coming With Mechanical And Styling Updates

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे