नए BS6 इंजन के साथ आई युवाओं की चहेती रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बनी अब तक की सबसे सस्ती बुलेट, दिए गए ये नए रंग

By रजनीश | Published: March 4, 2020 08:58 AM2020-03-04T08:58:55+5:302020-03-04T09:03:04+5:30

नई BS6 क्लासिक 350 को दो नए कलर ऑप्शन स्टेल्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक के साथ भी बाजार में उतारा गया है। इसके साथ ही यह बाइक अपने पुराने सिग्नल्स एयरबॉर्न ब्लू, सिग्नल्स स्टॉर्मराइडर सैंड, गनमेटल ग्रे और क्लासिक ब्लैक कलर के साथ भी उपलब्ध रहेगी।

Most affordable Royal Enfield Classic 350 BS6 launched priced at Rs 1.57 lakhs | नए BS6 इंजन के साथ आई युवाओं की चहेती रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बनी अब तक की सबसे सस्ती बुलेट, दिए गए ये नए रंग

डयूल-चैनल ABS वाली क्लासिक 350 का बीएस6 मॉडल भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।

Highlightsरॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में BS6 एमिशन नॉर्म्स वाला 346 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। बाइक में दिया गया इंजन 5250 आरपीएम पर 19.3 PS की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। 

दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी BS6 एमिशन नॉर्म्स वाली क्लासिक 350 को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक सिंगल चैनल ABS मॉडल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.57 लाख रुपये रखी गई है। 

इस नई क्लासिक 350 के लॉन्च किए जाने के बाद यह सबसे सस्ती BS6 बुलेट है। यह नई BS6 बुलेट अपने पुराने BS4 इंजन वाले मॉडल की तुलना में लगभग 11,000 रुपये महंगी है। इस बाइक की डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी।

इंजन
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में BS6 एमिशन नॉर्म्स वाला 346 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। इसमें भी फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है। बाइक में दिया गया इंजन 5250 आरपीएम पर 19.3 PS की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। 

घट गया आउटपुट
हालांकि नई BS6 बुलेट का आउटपुट BS4 वाले मॉडल की तुलना में थोड़ा कम किया गया है। बुलेट में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। सिंगल एबीएस फीचर के साथ आने वाली नई BS6 बुलेट में कई नए कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं। इनमें ऐश, रेडडिच रेड और चेस्टनट रेड शामिल हैं।

डयूल-चैनल ABS 
डयूल-चैनल ABS वाली क्लासिक 350 का बीएस6 मॉडल भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसकी कीमत 1.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम ) है। ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आने वाली BS6 बुलेट की कीमत भी इसके BS4 ड्यूल चैनल एबीएस वाले मॉडल से करीब 11 हजार रुपये ज्यादा है। 

नए कलर ऑप्शन 
नई क्लासिक 350 को दो नए कलर ऑप्शन स्टेल्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक के साथ भी बाजार में उतारा गया है। इसके साथ ही यह बाइक अपने पुराने सिग्नल्स एयरबॉर्न ब्लू, सिग्नल्स स्टॉर्मराइडर सैंड, गनमेटल ग्रे और क्लासिक ब्लैक कलर के साथ भी उपलब्ध रहेगी।

Web Title: Most affordable Royal Enfield Classic 350 BS6 launched priced at Rs 1.57 lakhs

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे