दोपहिया वाहनों के लिए 2,500 सर्विस सेंटर खोलने की एमएफसी सर्विसेज की योजना

By भाषा | Published: December 22, 2018 06:52 PM2018-12-22T18:52:42+5:302018-12-22T18:52:42+5:30

ये वर्कशॉप फ्रैंचाइजी मॉडल पर खोले जायेंगे जिनमें सभी ऑटोमोबाइल कम्पनियों के दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग की जायेगी।

MFC Services plans to open 2,500 service centers for two-wheelers | दोपहिया वाहनों के लिए 2,500 सर्विस सेंटर खोलने की एमएफसी सर्विसेज की योजना

दोपहिया वाहनों के लिए 2,500 सर्विस सेंटर खोलने की एमएफसी सर्विसेज की योजना

दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग के क्षेत्र में कदम रखने वाली कंपनी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस सर्विसेज (एमएफसी सर्विसेज) की योजना अगले दो साल के दौरान देश भर में अपने वर्कशॉप की तादाद बढ़ाकर 2,500 करने की है।

एमएफसी सर्विसेज के प्रमुख (फ्रैंचाइजी कारोबार परिचालन) आलोक कपूर ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया, "हम अगले दो साल में अपने वर्कशॉप की तादाद बढ़ाकर 2,500 तक पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं। ये वर्कशॉप फ्रैंचाइजी मॉडल पर खोले जायेंगे जिनमें सभी ऑटोमोबाइल कम्पनियों के दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग की जायेगी।" 

उन्होंने बताया कि एमएफसी सर्विसेज ने दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग के लिये वर्कशॉप खोलने के सिलसिले की शुरूआत अक्टूबर में पटना से की थी। अब तक कम्पनी बिहार के साथ महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के अलग-अलग शहरों में कुल 16 वर्कशॉप खोल चुकी है।

कपूर ने बताया कि देश में दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग का सालाना बाजार करीब 45,000 करोड़ रुपये का है। इसमें संगठित क्षेत्र की भागीदारी अभी महज 30 प्रतिशत है।

Web Title: MFC Services plans to open 2,500 service centers for two-wheelers

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे