Mercedes-AMG S63 कूपे भारत में लॉन्च, कीमत 2.55 करोड़ रुपये

By सुवासित दत्त | Published: June 18, 2018 10:24 PM2018-06-18T22:24:00+5:302018-06-18T22:24:00+5:30

Mercedes-AMG S63 कूपे में AMG 4.0-लीटर, V8 Bi-Turbo इंजन लगा है जो 612 बीएचपी का जबरदस्त पावर और 900Nm का टॉर्क देता है।

Mercedes-AMG S63 Coupe Launched In India; Priced At ₹ 2.55 Crore | Mercedes-AMG S63 कूपे भारत में लॉन्च, कीमत 2.55 करोड़ रुपये

Mercedes-AMG S63 कूपे भारत में लॉन्च, कीमत 2.55 करोड़ रुपये

जर्मनी की मशहूर लग्ज़री कार कंपनी मर्सिडीज़ ने भारत में Mercedes-AMG S63 कूपे को लॉन्च कर दिया है। Mercedes-AMG S63 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये रखी गई है। साल 2018 में भारत में लॉन्च होने वाली ये चौथी AMG कार है। Mercedes-AMG S63 कूपे को भारत में CBU  के तौर पर लाया जाएगा और इसकी बिक्री लिमिटेड होगी। ये देश की सबसे महंगी लग्ज़री कार में से एक है।

2018 Mercedes-Benz GLS 400 का 'Grand Edition' भारत में लॉन्च, कीमत 86.90 लाख रुपये

Mercedes-AMG S63 कूपे में पैनअमेरिकाना रेडिएटर ग्रिल, V-शेप्ड कूलिंग एयर इनटेक लगाया गया है। कार के रियर में अपडेटेड रियर एप्रन लगाया गया है। इसके अलावा कार में 20-इंच एलॉय व्हील लगाया गया है। Mercedes-AMG S63 कूपे में AMG स्पोर्ट सीट, परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील भी लगाया गया है।

सिंगर नेहा कक्कड़ ने खरीदी नई Mercedes-Benz GLS 350, जानें क्या है इस एसयूवी की खासियत

Mercedes-AMG S63 कूपे में AMG 4.0-लीटर, V8 Bi-Turbo इंजन लगा है जो 612 बीएचपी का जबरदस्त पावर और 900Nm का टॉर्क देता है। इस शानदार इंजन को MCT 9G ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की रफ्तार महज़ 3.5 सेकेंड में पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है।

Web Title: Mercedes-AMG S63 Coupe Launched In India; Priced At ₹ 2.55 Crore

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे