पूरे परिवार के साथ नहीं जा पाते हैं घूमने, तो आपके लिए ही बनी हैं मारुति और होंडा की ये 2 कार

By रजनीश | Published: March 9, 2020 07:13 AM2020-03-09T07:13:34+5:302020-03-09T07:13:34+5:30

छोटे परिवार के लिए 4 से 5 सीट की कार तो ठीक है लेकिन यदि परिवार थोड़ा बड़ा हो तो सभी का एक साथ कहीं घूमने-फिरने जाना मुश्किल होता है। ऐसे में आपके लिए एमपीवी कैटेगरी की कार बेहतर साबित हो सकती है..

maruti suzuki xl6 vs honda br v which is best and cheapest mpv for family car | पूरे परिवार के साथ नहीं जा पाते हैं घूमने, तो आपके लिए ही बनी हैं मारुति और होंडा की ये 2 कार

मारुति सुजुकी की कार XL6 का सिर्फ पेट्रोल वेरियंट ही उपलब्ध है।

Highlightsमारुति की XL6 6000 आरपीएम पर 105 PS की पावर और 4400 आरपीएम पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। होंडा BR-V का पेट्रोल इंजन 6600 आरपीएम पर 119 PS की  पावर और 4600 आरपीएम पर 145Nm का  टॉर्क जेनरेट करता है।मारुति XL6 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसका ऑटोमैटिक वैरियंट 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। होंडा BR-V में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही सीवीटी का विकल्प भी मिलता है।

आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और आप चाहते हैं कि जब भी कहीं आप घूमने जाएं तो परिवार के सभी सदस्य साथ हों। अब ऐसे में परेशानी आती है आपकी छोटी कार जिसमें अधिकतम 4 से 5 लोगों के लिए ही स्पेस होता है। ऐसी स्थिति में आपको चाहिए ज्यादा सीटों वाली बड़ी कार। तो हम आपकी इसी परेशानी का सस्ता और आसान हल बता रहे हैं। हम आपको ज्यादा सीटों वाली एक नहीं बल्कि दो कारों का विकल्प बता रहे हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के मुताबिक खरीद सकते हैं..

हम आपको बता रहे हैं 6 सीटर मारुति सुजुकी की XL6 और होंडा की BR-V जैसी दो दमदार कार के बारे में। ज्यादा सीटिंग क्षमता वाली कारें तो और भी हैं लेकिन हम आपको बजट रेंज वाली कारों के बारे में बता रहे हैं। एक्सएल 6 और होंडा बीआर-वी दोनों ही कार एमपीवी कैटेगरी की गाड़ियां हैं।  

ये दोनों ही कार बेहतरीन लुक और दमदार इंजन के साथ आती हैं। तो चलिए जानते हैं इन दोनों गाड़ियों के परफॉर्मेंस और अन्य फीचर्स के बारे में साथ ही आपको बताएंगे इनकी कीमत...

इंजन
मारुति सुजुकी XL6 में 1462 सीसी का दमदार K12B स्मार्ट हाइब्रिड इंजन दिया गया है। यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है। बात करें होंडा बीआर-वी की तो इसमें 1497सीसी का 4-सिलिंडर, SOHC-i-VTEC पेट्रोल और 1498सीसी का 4-सिलिंडर, SOHC-i-VTEC VGT डीजल इंजन दिया है। अब इन दोनों में आपको एक बात क्लियर है कि यदि आपको पेट्रोल इंजन वाली कार लेना है तो आपके पास दो विकल्प हैं लेकिन अगर आपकी पसंद डीजल इंजन है तो वो विकल्प आपको सिर्फ होंडा बीआर-वी में ही मिलेगा।

परफॉर्मेंस
मारुति की XL6 6000 आरपीएम पर 105 PS की पावर और 4400 आरपीएम पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। होंडा BR-V का पेट्रोल इंजन 6600 आरपीएम पर 119 PS की  पावर और 4600 आरपीएम पर 145Nm का  टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि इसका डीजल इंजन 3600 आरपीएम पर 100 PS की  पावर और 1750 आरपीएम पर 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

ट्रांसमिशन
मारुति XL6 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसका ऑटोमैटिक वैरियंट 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। होंडा BR-V में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही सीवीटी का विकल्प भी मिलता है। इसके डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

ब्रेकिंग
मारुति XL6 के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिया है और इसके रियर में लीडिंग और ट्रैलिंग ड्रम ब्रेक दिया है। होंडा की बात करें तो BR-V के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है और इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

डायमेंशन
मारुति एक्सएल6 की लंबाई 4445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1700 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2740 मिलीमीटर है। होंडा बीआर-वी की लंबाई 4453 मिलीमीटर, चौड़ाई 1735 मिलीमीटर और ऊंचाई 1666 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2662 मिलीमीटर है।

कीमत
मारुति एक्सएल6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये है और होंडा बीआर-वी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.52 लाख रुपये है।

हालांकि होंडा बीआर-वी थोड़ा ज्यादा पुराना मॉडल हो गया है। इसकी जगह पर महिंद्रा की मराजो को भी विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है। हमनें इस लिस्ट उसका जिक्र नहीं किया इसकी वजह उसकी कीमत थोड़ा ज्यादा होना है। क्योंकि हमनें इस लिस्ट में 10 लाख तक की बजट रेंज में आने वाली गाड़ियों के बारे में बताया है।

Web Title: maruti suzuki xl6 vs honda br v which is best and cheapest mpv for family car

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे