मंदी के बाद अब कोरोना वायरस की मार, मारुति सुजुकी को बंद करने पड़े दो प्लांट

By रजनीश | Published: March 23, 2020 03:38 PM2020-03-23T15:38:44+5:302020-03-23T15:42:50+5:30

कोरोना वायरस के चलते वाहन उद्योंगों के सामने एक बार फिर बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। इससे पहले कंपनियों को अपने प्लांट मंदी के चलते बंद करने पड़े थे वहीं अब कोरोना वायरस के चलते कर्मचारियों की सेहत और सरकार के फैसलों को ध्यान में रखते हुए कंपनियों को अपना उत्पादन बंद करना पड़ रहा है।

Maruti Suzuki suspends production at Gurgaon, Manesar plants due to coronavirus | मंदी के बाद अब कोरोना वायरस की मार, मारुति सुजुकी को बंद करने पड़े दो प्लांट

हरियाणा में कंपनी के दो प्लांट हर साल 15.5 लाख वाहनों का प्रॉडक्शन करते हैं। 

Highlightsकंपनी ने कहा कि मारुति कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए अपने संचालन में सभी सावधानी बरत रही है।मारुति ने कहा है कि इस बंद की अवधि सरकार की नीति पर निर्भर करेगी।

कंपनी ने शेयर बाजार में एक नियामक फाइलिंग में बताया कि उसने अपने हरियाणा में गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में कारों का उत्पादन बंद कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने अपने कार्यालय का संचालन भी बंद कर दिया है। 

कंपनी ने कहा कि मारुति कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए अपने संचालन में सभी सावधानी बरत रही है। इसमें स्वच्छता, तापमान जांच, वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग को बढ़ाना और व्यक्तिगत संपर्क को कम करना, कर्मचारियों की यात्रा को बंद करना, कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी और दूर रहने की सलाह देना है। 

कंपनी कोरोना वायरस को लेकर सरकार के निर्देशों का पालन कर रही है। मारुति ने कहा है कि इस बंद की अवधि सरकार की नीति पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा, "अगले कदम के रूप में, सरकार की नीति के मुताबिक अब उत्पादन बंद करने की आवश्यकता है और इसी के अनुसार कंपनी ने उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया है।
 
रोहतक में मारुति का अनुसंधान और विकास  (रिसर्च एंड डेवलपमेंट- R&D) केंद्र भी बंद रहेगा। आपको बता दें कि हरियाणा में कंपनी के दो प्लांट हर साल 15.5 लाख वाहनों का प्रॉडक्शन करते हैं। 

हरियाणा सरकार रविवार को बैठक के बाद सात शहरों को लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक हरियाणा के सात शहरों- गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत, पंचकुला, मेवात और पलवल को लॉकडाउन किया जाएगा।

दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी 31 मार्च तक अपनी फैक्ट्री बंद रखने की घोषणा संडे को किया। हीरो ने जयपुर स्थित अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर को भी 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही कंपनी ने कोलंबिया और बांग्लादेश स्थित अपने कंपनियों को बंद करने का फैसला किया है।

Web Title: Maruti Suzuki suspends production at Gurgaon, Manesar plants due to coronavirus

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे