मारुति सुजूकी इंडिया की वाहन बिक्री फरवरी में 11.8 प्रतिशत बढ़ी, देखें आंकड़े

By भाषा | Published: March 2, 2021 09:11 PM2021-03-02T21:11:37+5:302021-03-02T21:13:49+5:30

Maruti Suzuki India:​​​​​​​ कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 11.8 प्रतिशत बढ़कर 1,52,983 वाहनों की रही जबकि पिछले साल फरवरी में उसने घरेलू बाजार में 1,36,849 वाहन बेचे थे।

Maruti Suzuki India's vehicle sales up 11.8 percent in February see statistics delhi mumbai | मारुति सुजूकी इंडिया की वाहन बिक्री फरवरी में 11.8 प्रतिशत बढ़ी, देखें आंकड़े

पिछले साल इस श्रेणी में उसने 69,828 कारों की बिक्री की थी। (file photo)

Highlightsपिछले साल फरवरी माह में उसने 1,47,110 कारों की बिक्री की थी। फरवरी में उसकी मिनी कारों में आल्टो और एस- प्रेसो की बिक्री 12.9 प्रतिशत घटकर 23,959 वाहन रह गई।सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कारों की बिक्री इस दौरान 15.3 प्रतिशत बढ़कर 80,517 वाहन तक बढ़ गई।

Maruti Suzuki India: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि फरवरी में उसकी वाहन बिक्री 11.8 प्रतिशत बढ़कर 1,64,469 वाहनों की रही है।

एमएसआई की यहां जारी विज्ञप्ति में कंपनी ने कहा है कि इससे पिछले साल फरवरी माह में उसने 1,47,110 कारों की बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 11.8 प्रतिशत बढ़कर 1,52,983 वाहनों की रही जबकि पिछले साल फरवरी में उसने घरेलू बाजार में 1,36,849 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने कहा है कि फरवरी में उसकी मिनी कारों में आल्टो और एस- प्रेसो की बिक्री 12.9 प्रतिशत घटकर 23,959 वाहन रह गई जबकि एक साल पहले इस वर्ग में उसने 27,499 वाहन बेचे थे। वहीं दूसरी तरफ कम्पैक्ट वर्ग में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कारों की बिक्री इस दौरान 15.3 प्रतिशत बढ़कर 80,517 वाहन तक बढ़ गई जबकि पिछले साल इस श्रेणी में उसने 69,828 कारों की बिक्री की थी।

कंपनी की मध्यम श्रेणी की कारों में सियाज जैसी कारों की बिक्री 40.6 प्रतिशत घटकर 1,510 कारों की रह गई। पिछले उसने 2,544 इकाई बेची थी। कंनी ने फरवरी माह में 11,486 कारों का निर्यात किया जो कि एक साल पहले के मुकाबले 11.9 प्रतिशत अधिक रहा।

हुंदै की बिक्री फरवरी में 26 प्रतिशत बढ़ी

वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री फरवरी में 26.4 प्रतिशत बढ़कर 61,800 इकाई रही। एचएमआईएल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वर्ष 2020 के इसी महीने में कंपनी ने 48,910 वाहन बेचे थे। घरेलू बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 51,600 इकाई रही जो एक साल पहले फरवरी 2020 में 40,010 इकाई थी।

बयान के अनुसार निर्यात 14.6 प्रतिशत बढ़कर 10,200 इकाई रहा जो 2020 के इसी महीने में 8,900 इकाई था। कंपनी के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरूण गर्ग ने कहा, ‘‘...कंपनी बिक्री में तेजी लाकर आर्थिक पुनरूद्धार में योगदान देने तथा उद्योग को बिक्री के मामले में कोविड पूर्व स्तर पर लाने के लिये निरंतर प्रयास कर रही है। फरवरी 2020 में कुल 61,8000 इकाइयों की बिक्री के साथ हुंदै ने सभी खंडों में वृद्धि हासिल की है।’’

Web Title: Maruti Suzuki India's vehicle sales up 11.8 percent in February see statistics delhi mumbai

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे