वैन की जगह लेने वाली मारुति की शानदार Eeco कार का BS6 मॉडल, जानें बढ़ी हुई कीमत और खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 19, 2020 07:54 AM2020-01-19T07:54:02+5:302020-01-19T07:54:02+5:30

मारुति ने इस वैन को 1 अप्रैल 2019 से लागू हुए नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया था। तब इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए थे।

Maruti Suzuki Eeco BS6 Launched In India Prices Start At rs 3.81 Lakh | वैन की जगह लेने वाली मारुति की शानदार Eeco कार का BS6 मॉडल, जानें बढ़ी हुई कीमत और खासियत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsइस कार की बात करें तो मारुति ईको में 1,196cc, 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। कार के पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 15.37 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरियंट का माइलेज 21.94 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ओमनी बंद होने बाद उसकी जगह ईको (Eeco) ने ले ली। अब मारुति ने ईको को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.8 लाख रुपये से 4.2 लाख रुपये के बीच है। पिछले साल इस मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) की एक लाख से ज्याद यूनिट्स बिकी थीं। कंपनी ने इस कार के 2018 के होलसेल वॉल्यूम में 36 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की थी। 

मारुति सुजुकी ईको के BS6 वेरियंट की कीमत पुराने मॉडल की तुलना में 25 से 30 हजार रुपये ज्यादा है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी (CNG) दोनों वेरियंट के साथ आती है। हालांकि कंपनी ने इसके सीएनजी वैरियंट की कीमत का खुलासा नहीं है।

मारुति सुजुकी अपनी इस एमपीवी को सभी नए नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर रही है। मारुति वैन को नए नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट नहीं किया जा सकता था इसीलिए कंपनी ने इस ओमिनी का प्रॉडक्शन बंद कर दिया। अब कंपनी जिस तरह से ईको को अपडेट कर रही है इससे साफ पता चलता है कि कंपनी इसे अपने लाइनअप में लंबे समय तक रखना चाहती है।

मारुति ने इस वैन को 1 अप्रैल 2019 से लागू हुए नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया था। तब इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए थे।

इस कार की बात करें तो मारुति ईको में 1,196cc, 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन के साथ यह कार 73hp का पावर और 101Nm टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी से चलाने पर 63hp का पावर और 85Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 

ईको कार का इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। मारुति इको पहले की तरह ही 5-सीटर, 7-सीटर और कार्गो वैन ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि ईको में किसी भी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले वाला ही 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। इस कार का सीएनजी मॉडल भी उपलब्ध है। पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 15.37 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरियंट का माइलेज 21.94 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

Web Title: Maruti Suzuki Eeco BS6 Launched In India Prices Start At rs 3.81 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे