मारुति सुजुकी ने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट को बंद करने का लिया बड़ा फैसला, 7 और 9 सितंबर को 'नो प्रॉडक्शन डेज'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 4, 2019 01:34 PM2019-09-04T13:34:51+5:302019-09-04T13:34:51+5:30

ऑटो सेक्टर में चल रहे स्लोडाउन पर कुछ दिन पहले ही मारुति सुजुकी ने त्योहारी मौसम में वाहन उद्योग की स्थिति में सुधार आने की उम्मीद जताई थी।

Maruti Suzuki decided to shut down Gurugram and Manesar Plant for two days no production days | मारुति सुजुकी ने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट को बंद करने का लिया बड़ा फैसला, 7 और 9 सितंबर को 'नो प्रॉडक्शन डेज'

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsअगस्त 2019 में यात्री वाहनों का उत्पादन 1,10,214 वाहन रहा जो अगस्त 2018 में 1,66,161 वाहन था।मारुति सुजुकी इंडिया ने अगस्त में अपने उत्पादन में 33.99 प्रतिशत की कटौती की है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने पैसेंजर व्हीकल बनाने के काम को बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी का यह फैसला गुरुग्राम प्लांट और हरियाणा स्थित मानेसर प्लांट के लिए है। ये दोनों ही प्लांट 7 सितंबर और 9 सितंबर को बंद रहेंगे। इन दोनों दिनों को 'नो प्रॉडक्शन डेज' कहा जाएगा।

Maruti Suzuki ने लगातार सातवें महीने घटाया उत्पादन-
मारुति सुजुकी इंडिया ने अगस्त में अपने उत्पादन में 33.99 प्रतिशत की कटौती की है। इस प्रकार यह लगातार सातवां महीना है जब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपना उत्पादन घटाया है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने अगस्त महीने में 1,11,370 वाहन उत्पादित किए। जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का उत्पादन 1,68,725 वाहन था। अगस्त 2019 में यात्री वाहनों का उत्पादन 1,10,214 वाहन रहा जो अगस्त 2018 में 1,66,161 वाहन था। इस प्रकार इसमें 33.67 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

ऑल्टो, न्यू वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर सहित मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों का उत्पादन पिछले साल अगस्त में 1,22,824 वाहन था जिसके मुकाबले इनका उत्पादन इस साल अगस्त में 80,909 वाहन रही रहा। यह 34.1 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। यूटिलिटी वाहन जैसे विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रॉस का उत्पादन एक वर्ष पहले के 23,176 वाहनों के मुकाबले इस बार अगस्त में 34.85 प्रतिशत घटकर 15,099 वाहन रह गयी। मध्यम आकार की सेडान सियाज का उत्पादन पिछले साल अगस्त में 6,149 वाहन हुआ था जो पिछले महीने घटकर 2,285 वाहन रह गया। 

सूचना के मुताबिक हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी पिछले महीने घटकर 1,156 वाहन रह गया जो अगस्त 2018 में 2,564 वाहन था। जुलाई में इस वाहन निर्माता कंपनी ने अपने उत्पादन में 25.15 प्रतिशत की कटौती करते हुए 1,33,625 वाहनों का उत्पादन किया था। कंपनी ने रविवार को पिछले महीने अपनी कुल बिक्री में 33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,06,413 वाहन बिक्री की सूचना दी थी जबकि अगस्त 2018 में 1,58,189 वाहनों की बिक्री हुई थी।

Web Title: Maruti Suzuki decided to shut down Gurugram and Manesar Plant for two days no production days

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे