इस सस्ती कार में हुए बड़े बदलाव, अब लोगों की सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता, दिए गए महंंगी गाड़ियों वाले फीचर्स

By भाषा | Published: December 19, 2019 05:29 PM2019-12-19T17:29:34+5:302019-12-19T17:29:34+5:30

ऑल्टो का यह नया वर्जन BS-6 एमिशन पर आधारित है। इसके इंजन को नए एमिशन नार्म्स BS-6 में अपग्रेड किया गया है। कंपनी का दावा है इंजन को अपग्रेड करने से अब कार से 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकेगा।

Maruti Suzuki Alto VXi+ launched at Rs 3.80 lakh | इस सस्ती कार में हुए बड़े बदलाव, अब लोगों की सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता, दिए गए महंंगी गाड़ियों वाले फीचर्स

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsई आल्टो में सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाया गया है। अगली दोनों सीट में एयरबैग होंगे। कार को बैक करने के लिये रियर में पार्किंग सेंसर की सुविधा उपलब्ध है।

देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी छोटी कार आल्टो का नया उन्नत संस्करण बाजार में उतारा है। इसकी शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये रखी गई है। मारुति सुजुकी के इस संस्करण को एरो एज डिजाइन, बेहतर आंतरिक साज सज्जा, उच्च ईंधन दक्षता और नये सुरक्षा उपायों के साथ लाया गया है।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है, ‘‘मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड आज अपनी नई आल्टो वीएक्सआई-प्लस को पेश करने की घोषणा करती है। नये संस्करण में स्मार्टप्ले स्टूडियो भी है जिसमें 17.8 सेंटीमीटर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम्स लगा है। इसे एंड्रायड आटो और एप्पल कार प्ले के साथ लाया गया है।’’

सूचना में कहा गया है कि यह नया संस्करण भारत चरण- छह (BS-6) मानकों के अनुरूप लाया गया है। इसका इंजन नये मानकों के अनुरूप है। कंपनी का दावा है कि इससे 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर की उच्च ईंधन क्षमता हासिल हो सकेगी। होगी।

नई आल्टो में सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाया गया है। अगली दोनों सीट में एयरबैग होंगे। कार को बैक करने के लिये रियर में पार्किंग सेंसर की सुविधा उपलब्ध है। वाहन की गति को लेकर चेतावनी और चालक और सह-चालक दोनों के लिये सीट बेल्ट नहीं पहने होने की जानकारी देने की प्रणाली इसमें लगी है। 

Web Title: Maruti Suzuki Alto VXi+ launched at Rs 3.80 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे