मारुति की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 1.24 लाख इकाई पर, मिनी कारों की बिक्री में करीब 95 फीसदी की उछाल

By भाषा | Published: September 1, 2020 02:07 PM2020-09-01T14:07:58+5:302020-09-01T14:09:21+5:30

इस साल अगस्त माह के दौरान मारुति सुजुकी कंपनी की मिनी कारों जैसे आल्टो और वैगन आर की बिक्री 94.7 प्रतिशत बढ़ी है और ये 19,709 इकाई पर पहुंच गई। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में भी वृद्धि हुई है।

Maruti sales up 17 percent at 1.24 lakh units in August 2020 | मारुति की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 1.24 लाख इकाई पर, मिनी कारों की बिक्री में करीब 95 फीसदी की उछाल

अगस्त-2020 में मारुति की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 1.24 लाख इकाई पर (फाइल फोटो)

Highlightsमारुति की बिक्री अगस्त-2020 में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गईकॉम्पैक्ट सेगमेंट में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री अगस्त में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 1,06,413 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 97,061 इकाई रही थी। माह के दौरान कंपनी की मिनी कारों..आल्टो और वैगन आर की बिक्री 94.7 प्रतिशत बढ़कर 19,709 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 10,123 इकाई थी।

इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 61,956 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 54,274 इकाई रही थी।

मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 23.4 प्रतिशत घटकर 1,223 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,596 इकाई थी। कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 13.5 प्रतिशत बढ़कर 21,030 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 18,522 इकाई रही थी।

अगस्त में कंपनी का निर्यात 15.3 प्रतिशत घटकर 7,920 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 9,352 इकाई रहा था।

इससे पहले सोमवार को ही मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के एरिना बिक्री नेटवर्क ने अपने परिचालन के तीन साल पूरे कर लिए। कंपनी के एरिना शोरूम की संख्या अब 745 हो चुकी है। कंपनी अपने एरिना बिक्री नेटवर्क के जरिये आल्टो, एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो, सेलेरियोएक्स, स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और एर्टिगा जैसे मॉडलों की बिक्री करती है। 

कंपनी शेष मॉडलों मसलन सियाज, बलेनो, इग्निस, एक्सएल6 और एस-क्रॉस की बिक्री नेक्सा बिक्री नेटवर्क के जरिये करती है। मारुति सुजुकी ने एरिना नेटवर्क को 2017 में शुरू किया था। 

Web Title: Maruti sales up 17 percent at 1.24 lakh units in August 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे