ऑटो एक्सपो में मारुति की इस कार ने मचाया धूम, कई देशों के लोग इसे पाने के लिए करते हैं सालभर का इंतजार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2020 07:13 AM2020-02-17T07:13:02+5:302020-02-17T07:13:02+5:30

कंपनी ने पिछले साल अपनी लोकप्रिय कार जिप्सी (Gypsy) को बंद कर दिया था और इसी के बाद से ही भारत में जिम्नी के लॉन्च होने की चर्चा तेज हो गई थी।

maruti jimny launch in india jimny 5 door know jimny price engine features and specifications | ऑटो एक्सपो में मारुति की इस कार ने मचाया धूम, कई देशों के लोग इसे पाने के लिए करते हैं सालभर का इंतजार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमारुति जिम्नी में ब्रेजा में दिया जाने वाला 1.5 लीटर वाला ही इंजन यूज़ किया जाएगा।कुछ अन्य देशों में इस कार की इतनी ज्यादा डिमांड है कि वहां इसका एक साल तक का वेटिंग पीरियड है

मारुति सुजुकी की एक कार है जो इन ऑटो एक्सपो 2020 के बाद काफी चर्चा में है। इस कार का नाम है जिम्नी जिसे 5 फरवरी से 12 फरवरी के बीच हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। अब इस कार से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। एक्सपो में कार को उसके इंटरनेशनल मॉडल वाले 3-डोर के साथ देखा गया। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक मारुति भारत में जिम्नी का ज्यादा प्रैक्टिकल 5-डोर वाला वर्जन उतारेगी। उम्मीद है यह कार 2021 में लॉन्च की जाएगी।

जिम्नी एक ऑफ-रोडर कार है और इसी वजह से इसे लैडर फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है। इसके 3-डोर वाले वर्जन की लंबाई 3645mm है जबकि इसके 5-डोर वाले मॉडल को थोड़ा ज्यादा लंबा लॉन्च किया जा सकता है। जब इस कार का 5-डोर वर्जन भारत में लॉन्च होगा, तो इसे एक फैमिली कार के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा और इसमें लगेज स्पेस भी ज्यादा होगा। 

केबिन में मिलने वाले सभी फीचर्स और कार का इंटिरियर भी बेहतर होने की उम्मीद है क्योंकि ऑफ-रोडर कार होने के बाद भी इसके केबिन में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, LED हेडलैंप्स और 6 एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे।

इंजन
मारुति जिम्नी में ब्रेजा में दिया जाने वाला 1.5 लीटर वाला ही इंजन यूज़ किया जाएगा। जो कि 75kW पॉवर औऱ 130 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद जताई जा रही है। सुजुकी इस ऑल ग्रिप प्रो तकनीक के साथ 220mm ग्राउंड क्लीयरेंस दे रही है और कंपनी का कहना है कि इससे गाड़ी को किसी भी रुकावट को पार करने में मदद मिलेगी। 

फिलहाल यह कार अपने 3 डोर वाले मॉडल के साथ दो इंजन ऑप्शंस के साथ आती है। जापान में यह कार 660सीसी ट्रिपल सिलेंडर टर्बो इंजन के साथ मिलती है जबकि अन्य देशों में इसका 1.5-लीटर फोर सिलेंडर के-सिरीज पेट्रोल इंजन मिलता है। ये 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मारुति सियाज और अर्टिगा में भी आता है जो कि 102hp की पावर और 130Nm का टॉर्क जनरेट करता है।  

कंपनी ने पिछले साल अपनी लोकप्रिय कार जिप्सी (Gypsy) को बंद कर दिया था और इसी के बाद से ही भारत में जिम्नी के लॉन्च होने की चर्चा तेज हो गई थी। कुछ अन्य देशों में इस कार की इतनी ज्यादा डिमांड है कि वहां इसका एक साल तक का वेटिंग पीरियड है। मारुति सुजुकी इस कार की बढ़ती डिमांड को देखते हुए भारत में इसका प्रोडक्शन शुरू कर सकती है।

Web Title: maruti jimny launch in india jimny 5 door know jimny price engine features and specifications

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे