मारुति, होंडा कार्स, महिंद्रा के वाहनों की बिक्री फरवरी में बढ़ी

By भाषा | Published: March 2, 2019 11:44 AM2019-03-02T11:44:10+5:302019-03-02T11:44:10+5:30

टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की संख्या में दो प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी जबकि टाटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री में पिछले महीने मामूली गिरावट देखने को मिली।

Maruti, Honda Cars, Mahindra report sales growth in February | मारुति, होंडा कार्स, महिंद्रा के वाहनों की बिक्री फरवरी में बढ़ी

मारुति, होंडा कार्स, महिंद्रा के वाहनों की बिक्री फरवरी में बढ़ी

कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया, होंडा कार्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री में फरवरी में बढ़ोत्तरी देखी गयी। ग्राहकों की धारणा के बेहतर होने से कंपनियों की गाड़ियों की बिक्री में यह इजाफा देखा गया है। पिछले महीने मारुति की घरेलू बिक्री में मामूली वृद्धि देखने को मिली, वहीं होंडा कार्स एवं महिंद्रा ने दोहरे अंकों में ठोस बढ़त हासिल की। 

टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की संख्या में दो प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी जबकि टाटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री में पिछले महीने मामूली गिरावट देखने को मिली।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री हल्की बढ़कर 1,39,100 कार रही जो फरवरी 2018 में 1,37,900 कार थी।

कंपनी की छोटी कारों में आल्टो की बिक्री इस दौरान 26.7 प्रतिशत घटकर 24,751 वाहन रही जो पिछले साल 33,789 वाहन थी।

हालांकि, कंपनी की वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री इस दौरान 11.4 प्रतिशत बढ़कर 72,678 इकाई रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 65,213 वाहन थी।

कंपनी की सियाज की बिक्री 3,084 इकाई रही जो पिछले साल 4,897 वाहन रही।

कंपनी की विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 7.4 प्रतिशत बढ़कर 21,834 इकाई रही जो पिछले साल 20,324 इकाई थी।

फरवरी में कंपनी का निर्यात 19.6 प्रतिशत घटकर 9,582 वाहन रहा जो पिछले साल इसी माह में 11,924 वाहन था।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) की घरेलू बिक्री पिछले महीने 16 प्रतिशत बढ़कर 13,527 इकाइयों पर रही। कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में घरेलू बाजार में 11,650 गाड़ियों की बिक्री की थी। 

एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बिक्री और विपणन) राजेश गोयल ने कहा, “हमारे प्रयासों और अमेज, सिटी और डब्ल्यूआर-वी जैसे मॉडलों की बिक्री से फरवरी में हमारी वृद्धि को मजबूती मिली।” 

यूटिलिटी वाहन निर्माता बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री में फरवरी, 2019 में 17 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी। कंपनी ने आलोच्य अवधि में 26,109 वाहन बेचे। फरवरी, 2018 में कंपनी ने 22,389 वाहन बेचे थे।

टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घरेलू बाजार में कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,110 इकाइयों पर रही। फरवरी, 2018 में कंपनी ने 17,771 यात्री वाहन बेचे थे।

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के प्रमुख मयंक पारीक ने कहा, 'हमारी नयी पीढ़ी के उत्पादों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर चुनौतीपूर्ण माहौल में भी हमने दो प्रतिशत की वृद्धि हासिल की।' 

हालांकि, घरेलू बाजार में उसके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत की कमी के साथ 39,111 इकाइयों पर रही। पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 41,222 वाहनों का रहा था।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने फरवरी, 2019 में 11,760 वाहनों की बिक्री की। पिछले साल के इसी महीने में उसने 11,864 गाड़ियों की बिक्री की थी। 

दोपहिया वाहनों की श्रेणी में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री आलोच्य महीने में 1.96 प्रतिशत की कमी के साथ 6,17,215 इकाइयों पर रही। 

कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि पिछले साल उसने इसी महीने में 6,29,597 वाहन बेचे थे।

वहीं बजाज ऑटो के वाहनों की बिक्री में इस दौरान चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। इस साल फरवरी में बजाज ऑटो के 2,21,706 वाहनों की बिक्री हुई। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,14,023 इकाइयों पर था।

टीवीएस मोटर कंपनी के दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री पिछले साल के फरवरी के मुकाबले मामूली रूप से बढ़कर 2,31,582 इकाइयों पर पहुंच गयी। उसने पिछले साल फरवरी में 2,30,353 दोपहिया वाहनों की बिक्री की।

Web Title: Maruti, Honda Cars, Mahindra report sales growth in February

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे