सस्ती कार खरीदने का आखिरी मौका, मारुति की कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2019 03:53 PM2019-12-07T15:53:41+5:302019-12-07T15:53:41+5:30

वाहन निर्माता कंपनियां साल के आखिरी में कई सालों से डिस्काउंट देती आ रही हैं। इसके जरिये उनका जोर अपना पुराना स्टॉक क्लियर करने पर होता।

Maruti Dec 2019 Discounts On Alto Wagon R Swift Dzire Vitara Brezza EECO | सस्ती कार खरीदने का आखिरी मौका, मारुति की कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनियां वैसे तो हर साल ही आखिरी महीने में छूट देती हैं लेकिन इस बार उन्हें अपने BS-4 स्टॉक को भी खत्म करना है।1 अप्रैल 2020 से BS-6 एमिशन लागू हो रहा है। इस वजह से अप्रैल से सिर्फ BS-6 वाहन ही बेचे जा सकेंगे।

साल का आखिरी महीना चल रहा है और कंपनियों को अपने स्टॉक भी क्लियर करना है। इसके चलते कई वाहन निर्माता कंपनियां कारों पर बढ़िया छूट दे रही हैं। मारुति सुजुकी भी कई कारों पर भारी छूट दे रही है। इससे पहले अक्टूबर माह के त्योहारी सीजन में छूट मिली थी।

मारुति की एंट्री लेवल की कार ऑल्टो 800 पर 40,000 रुपये की छूट और 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कुल मिलाकर 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

ऑल्टो के ही K10 मॉडल पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो छूट K10 मॉडल पर दी जा रही है वही सभी ऑफर सेलेरियो कार पर दिये जा रहे हैं। मतलब इन दोनों ही कारों पर 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

मारुति की 5 और 7 सीटर वर्जन वाली यूटिलिटी व्हीकल ईको पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

बात करें लेटेस्ट प्लेटफॉर्म हर्टेक्ट पर बनी वैगन आर की तो इसे 10,000 रुपये के कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट बोनस सहित कुल 35,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है।

मारुति की स्विफ्ट पर 25,000 हजार रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक कैश में छूट दी जा रही है और 25-30 हजार रुपये तक एक्सचेंज+ कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट की ये कीमत पेट्रोल, डीजल इंजन के अलावा अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग है।

इसके अलावा डिजायर, ब्रेजा पर भी छूट दी जा रही है। कैश डिस्काउंट के साथ ही वारंटी पर भी एक तरह से छूट दी जा रही है। मारुति की टूर स्पेशल वैरियंट पर भी छूट दी जा रही है। आपको बता दें कि टूर वैरियंट कैब चालकों और कॉमर्शियल इस्तेमाल वाले वाहनों का स्पेशल वैरियंट है।   

Web Title: Maruti Dec 2019 Discounts On Alto Wagon R Swift Dzire Vitara Brezza EECO

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे