देश की पहली सबसे सुरक्षित कार बनी महिंद्रा XUV300, मिलते हैं ये स्पेशल फीचर्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 19, 2020 06:59 AM2020-02-19T06:59:16+5:302020-02-19T06:59:16+5:30

देश में सिर्फ तीन कार हैं जिन्हें 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है। इनमें टाटा नेक्सन पहली कार थी, जिसे 5-स्टार रेटिंग मिली थी, उसके बाद टाटा अल्ट्रोज हैचबैक 5-स्टार रेटिंग पाने वाली दूसरी कार बनी।

Mahindra’s XUV300 is first Indian car to get Global NCAP’s 'Safer Choice' award | देश की पहली सबसे सुरक्षित कार बनी महिंद्रा XUV300, मिलते हैं ये स्पेशल फीचर्स

ग्लोबल NCAP सेफर च्वाइस अवार्ड्स का एलान सबसे पहले 2018 के ऑटो एक्सपो में किया गया था।

Highlights इससे पहले तक टाटा की नेक्सॉन और अल्ट्रॉज दोनों ही कार सेफ्टी के मामले में एक समान थीं। इन दोनों ही कारों को अडल्ट ऑक्यूपेंट प्रॉटक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रॉटेक्शन के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली थी।G-NCAP ने टेस्टिंग के दौरान कार के इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन को भी टेस्ट किया था। इन दोनों टेस्ट्स ने अवार्ड पाने में बेहद अहम भूमिका निभाई है।

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवीकार XUV300 को देश की सबसे सुरक्षित कार (Safer Choice Award) का अवार्ड मिला है। यह अवार्ड पाने वाली महिंद्रा XUV300 देश की पहली एसयूवी बन गई है। यह कार महिंद्रा की अकेली कार है जिसे ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

अडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग
महिंद्रा XUV300 कार पिछले साल 14 फरवरी को लॉन्च की गई थी। हाल ही में Mahindra XUV300 को अडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग मिली थी। अन्य कारों के मुकाबले चाइल्ड और अडल्ट सेफ्टी के मामले में सबसे ज्यादा रेटिंग 4 स्टार पाने वाली यह पहली कार है। इससे पहले तक टाटा की नेक्सॉन और अल्ट्रॉज दोनों ही कार सेफ्टी के मामले में एक समान थीं। इन दोनों ही कारों को अडल्ट ऑक्यूपेंट प्रॉटक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रॉटेक्शन के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली थी।

ESC और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन टेस्ट
G-NCAP ने टेस्टिंग के दौरान कार के इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन को भी टेस्ट किया था। इन दोनों टेस्ट्स ने अवार्ड पाने में बेहद अहम भूमिका निभाई है। ग्लोबल NCAP सेफर च्वाइस अवार्ड्स का एलान सबसे पहले 2018 के ऑटो एक्सपो में किया गया था।

यह अवार्ड केवल उन्ही कारों को मिलता है, जिन्हें चाइल्ड ऑक्यूपेंट रेटिंग में 4-स्टार मिले हों। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिबिलिटी कंट्रोल यानी ESC का फीचर सभी वैरियंट्स में मौजूद हो। इसके अलावा मॉडल न्यूनतम पेडेस्ट्रियन नॉर्म्स (पैदल चलने वालों के सुरक्षा के लिहाज) का पालन करता हो। देश में इन दिनों केवल तीन ही कारें हैं जिन्हें 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

देश में सिर्फ तीन कार हैं जिन्हें 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है। इनमें टाटा नेक्सन पहली कार थी, जिसे 5-स्टार रेटिंग मिली थी, उसके बाद टाटा अल्ट्रोज हैचबैक 5-स्टार रेटिंग पाने वाली दूसरी कार बनी। वहीं महिंद्रा XUV300 को यह रेटिंग मिली। लेकिन खास बात यह है कि सेफर च्वाइस अवार्ड्स पाने वाली यह देश की पहली कार है।

Web Title: Mahindra’s XUV300 is first Indian car to get Global NCAP’s 'Safer Choice' award

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे