Mahindra Marazzo 3 सिंतबर को होगी भारत में लॉन्च, जानें इस नई एमपीवी की खासियत

By सुवासित दत्त | Published: August 18, 2018 11:19 AM2018-08-18T11:19:28+5:302018-08-28T16:25:15+5:30

Mahindra Marazzo 7-सीटर और 8-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

Mahindra Marazzo MPV To Launch On September 3, 2018 | Mahindra Marazzo 3 सिंतबर को होगी भारत में लॉन्च, जानें इस नई एमपीवी की खासियत

Mahindra Marazzo 3 सिंतबर को होगी भारत में लॉन्च, जानें इस नई एमपीवी की खासियत

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई एमपीवी Mahindra Marazzo के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। Mahindra Marazzo को 3 सितंबर को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। Mahindra Marazzo 7-सीटर और 8-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। Mahindra Marazzo का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga और Toyota Innova Crysta से होगा। Mahindra Marazzo को कंपनी के नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

Mahindra Marazzo के साथ कंपनी नया डीज़ल इंजन भी लॉन्च करेगी। Mahindra Marazzo में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा है जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लैस किया जाएगा। ये इंजन 121 बीएचपी का पावर और 300Nm का टॉर्क देता है।

Mahindra Marazzo का डिजाइन शार्क से प्रेरित है। इस कार में क्रोम-ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, शार्क फिन एंटेना, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप लगाया गया है। Mahindra Marazzo में कई अत्याधुनिक फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Mahindra Marazzo में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा कार में लेदर रैप्ड सीट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल-टोन डैशबोर्ड जैसे फीचर्स भी होंगे। कार के सभी वेरिएंट्स में एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

Web Title: Mahindra Marazzo MPV To Launch On September 3, 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे