जल्द ही साउथ अफ्रीका में बिकेगी मेड-इन-इंडिया Hyundai Creta

By सुवासित दत्त | Published: June 16, 2018 10:44 AM2018-06-16T10:44:19+5:302018-06-16T10:44:19+5:30

2018 Hyundai Creta फेसलिफ्ट के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Made-In-India Hyundai Creta Facelift To Go On Sale In South Africa | जल्द ही साउथ अफ्रीका में बिकेगी मेड-इन-इंडिया Hyundai Creta

जल्द ही साउथ अफ्रीका में बिकेगी मेड-इन-इंडिया Hyundai Creta

Highlightsये कार एक 1.6-लीटर पेट्रोल और डीज़ल और एक 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैइसी साल जुलाई-अगस्त से ये एसयूवी साउथ अफ्रीका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी

ह्युंडई ने हाल ही में 2018 Hyundai Creta फेसलिफ्ट को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। अब जल्द ही कंपनी इस एसयूवी को विश्व के अलग अलग देशों में एक्सपोर्ट करेगी। 2018 Hyundai Creta फेसलिफ्ट को जल्द ही साउथ अफ्रीका के मार्केट में पेश किया जाएगा और जुलाई-अगस्त से ये एसयूवी वहां बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। खास बात ये है कि ये 2018 Hyundai Creta फेसलिफ्ट मेड-इन-इंडिया होगी।

ग्राहकों को पसंद आ रही है 2018 Hyundai Creta फेसलिफ्ट, अब तक मिली 14,366 बुकिंग

2018 Hyundai Creta फेसलिफ्ट में कई छोटे-मोटे बदलाव किए गए थे। इनमें नया कासकेडिंग ग्रिल, नई हेडलैंप, डुअल-टोन बंपर, स्किड प्लेट, नई फॉग लैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट इत्यादि शामिल है। इसके अलावा कार में नया डायमंड कट एलॉय व्हील लगाया गया है। साथ ही इस बार कंपनी ने 2018 Hyundai Creta फेसलिफ्ट को दो नए कलर ऑप्शन में भी लॉन्च किया है।

Hyundai ने बढ़ाई कीमतें, 50,000 रुपये तक का हुआ इज़ाफा

2018 Hyundai Creta फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं। इनमें 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग फ्रंट आर्म रेस्ट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। नई Creta के साथ आपको नया स्मार्ट की बैंड भी मिलेगा जो आपकी फिटनेस को ट्रैक  करेगा। कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के सस्पेंशन पर भी काम किया है और इसकी राइड क्वालिटी पहले से बेहतर हो गई है।

2018 Hyundai i20 CVT भारत में लॉन्च, कीमत 7.04 लाख रुपये

2018 Hyundai Creta फेसलिफ्ट के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कार एक 1.6-लीटर पेट्रोल और डीज़ल और एक 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इन तीनों इंजन के पावर आउटपुट में भी कोई बदलाव नहीं किया है। साथ ही ये 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

Web Title: Made-In-India Hyundai Creta Facelift To Go On Sale In South Africa

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे