लेक्सस ने लॉन्च की पहली ‘भारत में निर्मित’ ईएस-300एच कार, कीमत 51.9 लाख रुपये

By भाषा | Published: January 31, 2020 08:11 PM2020-01-31T20:11:53+5:302020-01-31T20:11:53+5:30

यह कार बीएस-6 मानकों के अनुरूप विकसित की गयी है। कंपनी ने जानकारी दी कि ईएस-300एच एक्यूजीसाइट की दिल्ली के शोरूम में कीमत 51.9 लाख रुपये और ईएस-300एच लक्जरी की कीमत 56.95 लाख रुपये है।

Lexus Launches First 'Made in India' ES300H Car, Price Rs 51.9 Lakh | लेक्सस ने लॉन्च की पहली ‘भारत में निर्मित’ ईएस-300एच कार, कीमत 51.9 लाख रुपये

लेक्सस ने लॉन्च की पहली ‘भारत में निर्मित’ ईएस-300एच कार, कीमत 51.9 लाख रुपये

कार बनाने वाली जापानी कंपनी टोयोटा की लक्जरी इकाई लेक्सस ने शुक्रवार को अपनी पहली भारत में निर्मित कार ईएस-300एच पेश की। कंपनी ने इसकी असेंबलिंग देश में ही की है। इसकी कीमत 51.9 लाख रुपये से शुरू होती है।

कंपनी ने अपने बेंगलुरू संयंत्र में इस लक्जरी सेडान का उत्पादन शुरू किया है। इसकी बाजार में फरवरी से डिलीवरी होने की उम्मीद है। यह कार बीएस-6 मानकों के अनुरूप विकसित की गयी है। कंपनी ने जानकारी दी कि ईएस-300एच एक्यूजीसाइट की दिल्ली के शोरूम में कीमत 51.9 लाख रुपये और ईएस-300एच लक्जरी की कीमत 56.95 लाख रुपये है।

कंपनी ने इसके अलावा दो और उत्पाद एलसी-500एच कूपे और एनएक्स-300एच एफ स्पोर्ट भी पेश की है। जिनकी कीमत क्रमश: 1.96 करोड़ रुपये और 54.9 लाख रुपये से शुरू होती हैं।

Web Title: Lexus Launches First 'Made in India' ES300H Car, Price Rs 51.9 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Lexusलेक्सस