दुनिया की सबसे तेज़ एसयूवी Lamborghini Urus भारत में लॉन्च, कीमत 3 करोड़ रुपये

By सुवासित दत्त | Published: January 11, 2018 03:04 PM2018-01-11T15:04:43+5:302018-01-11T15:06:51+5:30

ये एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकेंड में पकड़ सकती है और 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 12.8 सेकेंड में पकड़ सकती है।

Lamborghini Urus SUV Launched In India; Priced At ₹ 3 Crore | दुनिया की सबसे तेज़ एसयूवी Lamborghini Urus भारत में लॉन्च, कीमत 3 करोड़ रुपये

लैंबॉर्गिनी ऊरुस

Highlightsइस परफॉर्मेंस एसयूवी में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगा हैये एसयूवी 0 से 100 kmph की रफ्तार महज़ 3.6 सेकेंड में पकड़ सकती है

दुनिया की सबसे तेज़ एसयूवी Lamborghini Urus ने भारत में कदम रखा दिया है। Lamborghini Urus की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 3 करोड़ रुपये रखी गई है। ये इटैलियन कंपनी Lamborghini की परफॉर्मेंस एसयूवी है इसे दुनिया की सबसे तेज़ चलने वाली एसयूवी का खिताब प्राप्त है।

भारत में Lamborghini Urus को इसके ग्लोबल डेब्यू के 38 दिनों के बाद लॉन्च किया गया है।Lamborghini Urus को MLB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसपर Bentley Bentayga, Porsche Cayenne और Audi Q7 को तैयार किया जाता है।

इस शानदार परफॉर्मेंस एसयूवी में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगा है। ये इंजन 641 बीएचपी का जबरदस्त पावर और 850Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। ये एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकेंड में पकड़ सकती है और 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 12.8 सेकेंड में पकड़ सकती है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटे है। इस पावरफुल इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कंवर्टर से लैस किया गया है। इस एसयूवी में 4-व्हील ड्राइव की भी सुविधा है।

Lamborghini Urus में बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए 440mm फ्रंट और 370mm रियर कार्बन सेरामिक ब्रेक लगाया गया है। इसके अलावा कार में कई आधिनुक तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। इस एसयूवी में 21-इंच के व्हील लगे है ताकि किसी भी रोड कंडिशन में इसे आराम से ड्राइव किया जा सके। Lamborghini Urus में लेज़र एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Web Title: Lamborghini Urus SUV Launched In India; Priced At ₹ 3 Crore

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे