KTM ने भारत में लॉन्च की BS6 बाइक सीरीज, शोरूम कीमत 1.38 लाख से 2.53 लाख रुपए

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 30, 2020 07:24 PM2020-01-30T19:24:57+5:302020-01-30T19:24:57+5:30

कंपनी ने कहा कि बीएस-6 अनुकूल 125 ड्यूक और आरसी 125 की बिक्री फरवरी के अंत में शुरू होगी। वहीं केटीएम के अन्य बीएस-6 मॉडलों की बिक्री शुरू हो चुकी है।

KTM launches BS6 bike series in India, Showroom price 1.38 lakh to 2.53 lakh rupees | KTM ने भारत में लॉन्च की BS6 बाइक सीरीज, शोरूम कीमत 1.38 लाख से 2.53 लाख रुपए

KTM ने भारत में लॉन्च की BS6 बाइक सीरीज, शोरूम कीमत 1.38 लाख से 2.53 लाख रुपए

आस्ट्रिया की स्पोर्ट्स बाइक कंपनी केटीएम ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में भारत चरण-छह उत्सर्जन मानक (BS6) अनुकूल मोटरसाइकिलों की श्रृंखला पेश की है। दिल्ली में इस बाइक की शोरूम कीमत 1.38 लाख से 2.53 लाख रुपये है।

आस्ट्रिया की कंपनी में बजाज आटो की उल्लेखनीय हिस्सेदारी है। कंपनी ने भारत चरण चार उत्सर्जन मानकों की तुलना में बीएस-6 मानकों वाली बाइक का दाम 3,328 से 10,496 रुपये अधिक है।

बजाज आटो के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) सुमित नारंग ने बयान में कहा, ‘‘पिछले सात साल के दौरान केटीएम ने ड्यूक और आरसी रेंज के जरिये ढाई लाख बाइक शौकीनों को जोड़ा है। नयी 2020 की श्रृंखला के जरिये प्रीमियम स्पोर्ट मोटरसाइकिल खंड में हमारी स्थिति और मजबूत होगी।’’

कंपनी ने कहा कि बीएस-6 अनुकूल 125 ड्यूक और आरसी 125 की बिक्री फरवरी के अंत में शुरू होगी। वहीं केटीएम के अन्य बीएस-6 मॉडलों की बिक्री शुरू हो चुकी है।

Web Title: KTM launches BS6 bike series in India, Showroom price 1.38 lakh to 2.53 lakh rupees

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे