क्या डीजल इंजन वाली SUV से हो रहा है लोगों का मोहभंग, इन 5 पेट्रोल एसयूवी कारों को लोगों ने किया सबसे ज्यादा पसंद

By रजनीश | Published: March 28, 2020 08:46 AM2020-03-28T08:46:27+5:302020-03-28T08:46:27+5:30

वाहन निर्मता कंपनियों ने बीएस6 एमिशन के बाद अपने छोटे डीजल इंजन वाली कारों को यह कहकर उनका प्रॉडक्शन बंद करना शुरू कर दिया कि छोटे डीजल इंजन वाली कारों को बीएस6 में अपग्रेड करने से कार की कीमत काफी ज्यादा हो जाएगी। हालांकि अभी की छोटी कार डीजल इंजन के साथ आ रही हैं।

kia seltos number one maruti ertiga at 2nd in tops suv and uv sales in february | क्या डीजल इंजन वाली SUV से हो रहा है लोगों का मोहभंग, इन 5 पेट्रोल एसयूवी कारों को लोगों ने किया सबसे ज्यादा पसंद

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकिया सेल्टॉस एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में टॉप पर रही।हालांकि किसी समय इस कैटेगरी में टॉप पर रहने वाली मारुति ब्रेजा काफी पीछे हो गई है।

वाहन निर्माता कंपनियों ने बीएस6 एमिशन के चलते अपने कई छोटे डीजल इंजन वाली कारों को बंद करने का फैसला लिया वहीं कुछ अन्य मॉडलों को पेट्रोल वर्जन के साथ लॉन्च किया। फिलहाल हम यहां कॉम्पैक्ट एसयूवी और एमपीवी कैटेगरी की गाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं। फरवरी 2020 में जारी आंकड़ों के मुताबिक किया (Kia) की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टॉस बिक्री के मामले में टॉप पर रही। बात करें बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही मारुति सुजुकी की अर्टिगा। 

सेल्टोस
किआ सेल्टोस की फरवरी 2020 में 14,024 यूनिट की बिक्री हुई वहीं जनवरी में सेल्टोस की 15 हजार यूनिट्स कारों की बिक्री हुई थी। किया ने अपनी इस कार को अगस्त 2019 में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार को लोगों ने काफी पसंद करना शुरू कर दिया था। इस बात का अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं कि इस कंपनी को भारत में पैर रखे हुए सालभर भी नहीं बीते हैं लेकिन दक्षिण कोरियाई की ये कार निर्माता कंपनी देश में तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के रूप में जगह बनाने में सफल रही है।

लॉन्चिंग के बाद से अब तक किया ने कुल 74,250 यूनिट सेल्टोस की बिक्री की है। इसमें 35,902 यूनिट्स डीजल और 38,348 यूनिट्स पेट्रोल वर्जन शामिल हैं। डिमांड को देखते हुए कंपनी ने 1 जनवरी 2020 को सेल्टॉस की कीमतों में 35 हजार रुपये तक वृद्धि भी की। कीमत बढ़ने के बाद अब पेट्रोल वर्जन सेल्टॉस की कीमत 9.89 से 14.09 लाख रुपये है। वहीं इसके डीजल मॉडल की कीमत 10.34 से 17.34 लाख रुपये के बीच है। देखें तो सेल्टोस के पेट्रोल वर्जन की बिक्री ज्यादा रही।

दूसरे नंबर पर रही मारुति अर्टिगा की फरवरी 2020 में 11,782 यूनिट बिकीं। साल 2019 में फरवरी में मारुति अर्टिगा की 7,975 यूनिट बिकीं। साल 2019-20 के पहले 11 महीनों में कंपनी ने अर्टिगा की 86,574 यूनिट्स बेचीं। जिसमें 39,731 डीजल और 46,843 यूनिट्स पेट्रोल वर्जन की थीं। यहां भी देखें तो अर्टिगा के पेट्रोल वर्जन की बिक्री ज्यादा रही।

वेन्यू
तीसरे नंबर रही ह्युंडई की वेन्यू जिसकी फरवरी में 10,321 यूनिट्स बिक्री हुई। जबकि जनवरी में इसकी 6733 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी। अप्रैल 2019 से फरवरी 2020 के बीच कंपनी ने कुल 87,497 यूनिट्स की बिक्री की, जिनमें 32,516 यूनिट्स डीजल और 54,981 यूनिट्स पेट्रोल इंजन की थीं। वेन्यू के मामले में भी पेट्रोल वर्जन की बिक्री काफी ज्यादा रही। 

मारुति ब्रेजा
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में कभी नंबर वन पर रहने वाली विटारा ब्रेजा अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इसके पीछे एक बड़ी वजह ये भी बताई गई कि यह कार सिर्फ डीजल वर्जन में ही उपलब्ध थी। फिलहाल कंपनी ने ब्रेजा को पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है लेकिन अब सिर्फ इसका पेट्रोल वर्जन ही उपलब्ध है। इसके डीजल इंजन को कंपनी ने बंद कर दिया है। फरवरी में ब्रेजा की कुल बिक्री 6866 यूनिट्स की रही। जिनमें 6848 यूनिट्स पेट्रोल और मात्र 18 यूनिट डीजल इंजन की रहीं। नई ब्रेजा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

इनोवा क्रिस्टा
टोयोटा इनोवा बेस्ट सेलिंग एसयूवी में पांचवे नंबर पर है। फरवरी 2020 में इनोवा क्रिस्टा की 5459 यूनिट्स गाड़ियां बिकीं। इनमें 5383 यूनिट्स डीजल और 76 यूनिट्स पेट्रोल की रहीं। अप्रैल 2019 से लेकर फरवरी 2020 में इनोवा की 49,876 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिनमें 48980 यूनिट्स डीजल और 896 यूनिट्स पेट्रोल की बिकीं। टोयोटा का कहना है कि 2005 से इनोवा की लॉन्चिंग के बाद से अभी तक कंपनी 9 लाख यूनिट्स बेच चुकी है।

Web Title: kia seltos number one maruti ertiga at 2nd in tops suv and uv sales in february

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे