किया की नई कार पिकांटो नए लुक के साथ लॉन्च होने को तैयार, किए गए ये बड़े बदलाव

By रजनीश | Published: May 5, 2020 10:34 AM2020-05-05T10:34:27+5:302020-05-05T10:34:27+5:30

किया पिकांटो अभी बिकने वाली ग्रैंड आई 10 नियोस से छोटी है। यह कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है। हालांकि किया मोटर्स ने इस कार को 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था।

kia motors new car kia picanto will be launched in the market with new updates | किया की नई कार पिकांटो नए लुक के साथ लॉन्च होने को तैयार, किए गए ये बड़े बदलाव

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsभारत में किया कंपनी की दो कारें मौजूद हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में सेल्टॉस और एमपीवी कैटेगरी की कार कार्निवाल।किया कंपनी का फोकस फिलहाल एसयूवी और एमपीवी पर है। किया सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट लाने की भी तैयारी कर रही है।  

कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) ने भारतीय बाजार में सेल्टोस लॉन्च कर अपनी पहचान चुकी है। अब यह कंपनी कार किया पिकांटो (Picanto) को नए अपडेट के साथ बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। 

नई कार की तस्वीरें और डिटेल भी सामने आए हैं। तस्वीरों से पता चलता है कि इस कार के फ्रंट में काफी बदलाव किया गया है। कार के अपडेटेड वर्जन में नए डिजाइन की हेडलाइट, नई टाइगर नोज ग्रिल, नए एयर इंटेक्स, नई फॉग लाइट्स और अग्रेसिव फ्रंट बंपर शामिल हैं। 

बात करें कार के रियर की तो टेल लाइट यूनिट्स में नए एलईडी एलिमेंट्स, नया बंपर और नया एग्जॉस्ट लेआउट दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें किया पिकांटो, ह्यूंदै आई 10 के इंटरनेशनल वर्जन वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

किया पिकांटो अभी बिकने वाली ग्रैंड आई 10 नियोस से छोटी है। यह कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है। हालांकि किया मोटर्स ने इस कार को 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था। हालांकि भारत में इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

एसयूवी और एमपीवी पर फोकस
भारत में किया कंपनी की दो कारें मौजूद हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में सेल्टॉस और एमपीवी कैटेगरी की कार कार्निवाल। किया कंपनी का फोकस फिलहाल एसयूवी और एमपीवी पर है। किया सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट लाने की भी तैयारी कर रही है।  

किया पिकांटो फेसलिफ्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें 67 एचपी पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 83 एचपी पावर वाला 1.25-लीटर पेट्रोल और 99 एचपी पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यानी किया पिकांटो अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है।

Web Title: kia motors new car kia picanto will be launched in the market with new updates

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे