बाइक प्रेमियों के लिए आ गई कावासाकी की दमदार निंजा, दिए गए हैं ये स्मार्ट फीचर

By रजनीश | Published: May 13, 2020 10:29 AM2020-05-13T10:29:02+5:302020-05-13T10:29:02+5:30

कावासाकी की निंजा बाइक कई लोगों के सपनों की बाइक होती है। हालांकि इसकी कीमत थोड़ा ज्यादा होती है लेकिन बाइक प्रेमियों को यह काफी पसंद आती है।

kawasaki ninja 650 bs6 launched know price and features | बाइक प्रेमियों के लिए आ गई कावासाकी की दमदार निंजा, दिए गए हैं ये स्मार्ट फीचर

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsइस बाइक में वॉल्व सिस्टम DOHC, 8 वॉल्व्स है। बाइक में डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट टायर 2 टायर्स का इस्तेमाल हुआ है।नई निंजा में 4.3 इंच फुली कलर्ड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्मार्टफोन और GPS कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

पॉवर बाइक प्रेमियों के लिए लंबे समय के इंतजार के बाद कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी बाइक Ninja 650 लॉन्च कर दी है। भारत में इस नई बाइक की एक्स शोरूम कीमत 6.24 लाख रुपये रखी गई है। नई निंजा 650 में ट्विन एलईडी हेडलैंप, नया विंडशील्ड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अंडरस्कोर एग्जॉस्ट दिया गया है।  

नई निंजा 650 में 649 सीसी, 4-स्ट्रोक, पैरलल ट्विन इंजन और 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें दिया गया फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 8,000 आरपीएम पर 68 एचपी की पावर और 6,700 आरपीएम पर 64 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

इस बाइक में वॉल्व सिस्टम DOHC, 8 वॉल्व्स है। बाइक में डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट टायर 2 टायर्स का इस्तेमाल हुआ है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ हॉरिजोन्टल बैक लिंक सस्पेंशन दिया गया है। 

ब्रेक्स की बात करें तो बाइक फ्रंट में ड्युअल सेमी फ्लोटिंग पेटल 300 एमएम पेटल डिस्क और रियर में सिंगल 220 एमएम पेटल डिस्क ब्रेक हैं। नई निंजा 650 की पिछली सीट पहले से ज्यादा चौड़ी रखी गई है। बाइक का कर्ब वेट 196 किलोग्राम ही है। 

नई निंजा में 4.3 इंच फुली कलर्ड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्मार्टफोन और GPS कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

Web Title: kawasaki ninja 650 bs6 launched know price and features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे